मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में प्रसिद्ध मंदिर बगाज माता के पास लगभग 20-21 लोगों की दुकान जलकर राख होने का मामला सामने आया है। जिन दुकानदारों की दुकानें जल गयी थी उन्हें अभी तक मुआवज़ा नहीं मिला है जिससे लोग बहुत परेशान हैं।
गांव गुदनवारा के रहने वाले काशीराम साहू, नाथूराम साहू और रमेश साहू ने बताया कि वह लोग बगाज माता मंदिर के पास कई वर्षों से दुकान लगाते आ रहे थे। जनरल स्टोर, नारियल प्रसाद फोटो आदि सभी समान बेचते थे। उसी से उनका भरण-पोषण होता था। दो माह पहले अचानक से दुकान में आग लगी और सब जल गया। उस समय सभी लोग मौके पर आए थे। पटवारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि सभी लोगों ने मुआवज़े का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अब दो महीने हो गए। लोगों के घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।
एक दुकानदार का कम से कम 50 हज़ार रूपये का नुकसान हुआ था। लोग शिकायत के लिए विधायक के पास भी गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह चाहते हैं कि सरकार द्वारा उन्हें सहायता प्रदान की जाए। गांव बकपुरा के रहने वाले मदन सिंह सोलंकी बताते हैं कि 25/ 26 मई को जब उनकी दुकान में आग लगी तो उनका लगभग दो लाख रुपयों का नुकसान हुआ। उस समय लगभग 21 दुकाने जलीं थीं। पुलिस पंचनामा भरकर भी ले गयी थी लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।
टीकमगढ़ नायब के तहसीलदार एस.के अहिरवार ने बताया है कि कुछ समय पहले बगाज माता मंदिर के यहां जो 21 दुकानें जलीं थीं तो उनके अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। तहसीलदार एसडीएम और पटवारी के द्वारा पंचनामा भी तैयार किया गया था। फिर पुलिस द्वारा एएसएल टीम और टी आई के द्वारा निरीक्षण किया गया था। उसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जो शासन के नियम होंगे उसी के आधार पर 15 दिन के अंदर सभी को मुआवज़ा दिया जाएगा।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।