टीकमगढ़: लॉकडाउन की स्थिति में भी शौच के लिए जा रहे है लोग बाहर :जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव कारी नगर परिषद मुहल्ला कंचनपुरा की खबर देखा जा रहा है कंचनपुरा ने लोगों ने बताया हैं कि हम लोग शौचालय को लेकर के कई पीडि़यों से परेशान हो रहे हैं और हमारे मुहल्ला में दो चार लोगो के शौचालय बने हैं बाँकी लोगों के नहीं और यहाँ पर कम से कम सात आठ सौ की वोटिंग है शौचालय न होने के कारण हम लोग कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है जैसे कि एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है शौचालय के लिए तो क ई तरह के लोग निकलते है चाहे रात हो या दिन अगर पेट भी खराब हो जाता है शौच के लिए बाहर की जाना पड़ता है तो और शौचालय को लेकर के पार्षद और चेयरमैन के पास फार्म भी भरवाये है लेकिन अभी तक हम लोगों को शौचालय नहीं बने है पार्षद वार्ड नंबर 12 मुहल्ला कंचनपुरा मिंटु रैकवार ने बताया हैं कि हमारे मुहल्ला में तीस पैंतीस लोगों शौचालय बने हैं और यहां पर लगभग तीन चार सौ लोगों ने नहीं बने है कुछ लोगों के तो अधूरे गंढे भी पड़े हैं क्यों इसका बजट नहीं मिला है और इसका शरवे भी किया था एक साल हो गये नगरपरिषद में प्रस्ताव भी किया था जैसे ही बजट आ जायेगा तो लोगों के शौचालय बनाये जायेगें नगरपरिषद कारी मुख्य अधिकारी सी एम ओ दिलीप कुमार पाठक जी ने बताया हैं कंचनपुरा में शौचालय और पीएम आवास भी बनवाये गये हैं और जो लोग छुटे है तो हमारे यहाँ पर आवेदन लगाये जो भी हमारे आते हैं उनका निराकण किया जाता है अभी तो कोरोना वायरस का कर्फ्यू लगा है जिन लोगों को शौचालय नहीं बने है उन लोगों के जल्द से जल्द शौचालय बनाये जायेगा