टीकमगढ़ : ब्लॉक जतारा, गाँव पथरीगढ़ का रास्ता उसके नाम की तरह ही खराब व खस्ता है। ग्रामीणों की मानें तो तकरीबन 50 सालों से सड़क कच्ची पड़ी है। कच्ची सड़क से 10 से 15 गाँवों के लोगों का रोज़ ही आना-जाना रहता है। अभी तो लोग जैसे-तैसे निकल जा रहे हैं लेकिन बरसात के समय में ज़्यादा समस्या होती है।
ये भी देखें – केले की खेती करने वाले किसानों के लिए पानी की कमी बड़ा संकट
रास्ता इतना ज़्यादा खराब है कि कोई बीमार हो जाए तो लोग उसे चारपाई पर रखकर लेकर जाते हैं। कच्ची सड़क की वजह से एम्बुलेंस भी नहीं निकल पाती। ग्रामीण कई बार चुनाव के दौरान विधायकों और अधिकारीयों से पक्की सड़क की मांग कर चुके हैं। बस आश्वाशन देकर बात को टाल दिया जाता है लेकिन सड़क नहीं बनती। इस बार जो भी चुनाव आएगा वह उसका बहिष्कार करेंगे।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा योजना, जनपद जतारा के राजेश मिश्रा से खबर लहरिया ने बात की। उनके अनुसार, मनरेगा के तहत गाँव में सड़क का काम हो रहा है। साथ ही सरपंच और सेक्रेट्री से बात करके जल्द टेंडर बनवाया जाएगा ताकि सड़क का निर्माण हो पाये।
ये भी देखें – चित्रकूट : बारात घर में नहीं है सुविधा, खेतों में रुकतें हैं बाराती
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें