निवाड़ी जिले के ब्लॉक पृथ्वीपुर के गांव की सड़कें आज भी कच्ची हैं। यह कच्ची सड़कें उस गाँव के विकास को बाधित कर रही हैं। ग्राम पंचायत चिरपुरा हसाई खिरक के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस गांव में रहते हुए दो से तीन पीढ़ियां बीत गयीं लेकिन आज तक उनके गाँव में पक्की सड़क नहीं बनी। वह लोग आज भी बारहो महीने दलदल भरी सड़क से गुज़रते हैं।
ये भी देखें – यूपी : आश्वासन नहीं सड़क चाहिए, गांव में विकास का रास्ता चाहिए : सरकार के झूठे वादों की ग्रामीण रिपोर्ट
60 साल के भजन लाल केवट बताते हैं, उनकी माँ की तबयत खराब हुई तो वह उन्हें चारपाई पर रखकर ले गए थे क्योंकि डेढ़ किलोमीटर तक रास्ता ही नहीं है। एम्बुलेंस व मोटरसाइकिल भी नहीं निकल पाती। लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल होता है। जब वह हाइवे पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी जा रही थी तो गाड़ी रुकवाकर वह अपनी माँ को सामुदायिक केंद्र लेकर गए।
ग्रामीण लगातार विधायक व प्रधान से सड़क की मांग करते आ रहें हैं लेकिन आज तक उनकी बात सुनी नहीं गयी है। आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अगर किसी और समाज के लोग होते तो जल्दी विकास हो गया होता। वह लोग केवट जाति के हैं तो उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वह बस सुरक्षित जगह चाहते हैं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता
खबर लहरिया को ग्राम पंचायत चिरपुरा के सरपंच शिवदयाल साहू बताते हैं, सड़क पीएम सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गयी थी। डेढ़ किलोमीटर का रास्ता विवाद की वजह से नहीं बन पाई। वह अभी सरपंच बने हैं। वह सड़क बनवाने का प्रयास करेंगे।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’