जिला टीकमगढ़ के तहसील मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत बनगांय में पिछले 15-20 दिनों से उल्टी-दस्त की बीमारी फैली हुई है। इस वजह से गांव में अब तक कई लोग बीमार पड़ चुके है। इस बीमारी के चलते पूरा गांव परेशान है। गांव के लोगों का कहना है कि बीच में यह बीमारी रुक गयी थी लेकिन पिछले 2 दिन के अंदर 8 केस फिर से या गए हैं। गांव वालों ने बताया कि इस बीमारी का कारण गन्दा पानी है। लोग गांव में बने कुएं का पानी पी रहे थे जिसकी काफी दिनों से सफ़ाई नहीं हुई थी।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : मवेशियों में फैली गलाघोंटू बीमारी
गांव में जब यह बीमारी फैली थी तो उसके 2 दिन बाद ही स्वास्थ विभाग की टीम तैनात हो गई थी। गांव में जगह-जगह दवा भी डाली गयी है। कुएं और हैंडपंप में भी दवा डाली गयी है। जिन लोगों की अगर ज़्यादा तबयत खराब होती है तो उन्हें तुरंत स्वास्थ विभाग टीम द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया जाता है।
ये भी देखें – डॉक्टर की लापरवाही से बढ़ी बीमारी, लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं हुआ इलाज
स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी ने खबर लहरिया से बातचीत में बीमारी से सम्बन्ध्ति मुख्या बातें बतायीं। जैसे पानी उबाल के पीना, साथ ही साफ़ जगह और पौष्टिक आहार का सेवन किया जाए। उन्होंने अपने विभाग से स्वास्थ टीम को भी गाँव में भेजा हुआ है।
ये भी देखें – अम्बेडकर नगर : 8 माह से स्कूल के रसोइयों को नहीं मिला वेतन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’