टीकमगढ़ जिले के वार्ड नंबर 5 की नई बस्ती में रहने वाले लगभग 20-25 घरों के परिवारों के लिए पानी समस्या का विषय है। यहां पर ना ही हैंडपंप है और ना ही कोई अन्य सुविधा। यहां के लोग एक किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। पानी भरने के पीछे हर काम अधूरे रह जाते हैं।
जब सीएमओ से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया है कि वार्ड नंबर 5 में पानी की समस्या वास्तविकता में बहुत अधिक है। वर्तमान में टैंकर वाहन द्वारा पानी वितरण किया जा रहा है और स्थायी समाधान के लिए जो भी वार्ड निवासियों की मांग है, वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।
ये भी देखें – बांदा: जल संकट से मिली पानी बचाने की सीख
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’