भारत सरकार द्वारा भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण कराये जा रहे हैं पर टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बनगांय के ग्रामीण को यह सुविधा आज भी नहीं मिल पायी है। शौचालय न होने की वजह से उन्हें शौच के लिए बाहर ही जाना पड़ता है।
ग्रामीण मुन्ना लाल अहिरवार बताते हैं कि उनकी उम्र 60 साल है और ऐसे में उन्हें बाहर शौच जाने में बहुत परेशानी होती है। उनके गांव में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें शौचालय नहीं मिला है।
ये भी देखें – बिहार : शौच के लिए खोजते झाड़ियों की ओट
ग्राम पंचायत बनगांय सचिव करण प्रताप बुंदेला ने खबर लहरिया को बताया कि पूरे ग्राम पंचायत की आबादी 15 सौ है जिसमें से 1,936 वोटर हैं। गांव के 40 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय नहीं है। बता दें, पूरे पंचायत में 305 शौचालय बने हुए हैं। उन्हें अभी आये हुए सिर्फ दो महीने हुए हैं। उनके पास फिलहाल 19-20 लोगों के कागज़ आये हैं जिसे उन्होंने जनपद में जमा करा दिया है। गांव में शिविर भी लगा है जहां शौचालय के लिए आवेदन किये जाएंगे। शासन द्वारा लिस्ट पास होने पर लोगों के शौचालय बनवा दिए जायेंगे।
ये भी देखें – ललितपुर : शौच मुक्त गाँव में खुले में शौच, देखिए पोल खोलती ज़मीनी सच्चाई
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’