आजकल महंगाई इतनी हो गयी है कि लोगों को खाने के लिए भी सोचना पड़ रहा हैं। टीकमगढ़ जिला के गांव सूरजपुर मे लोगों को लगभग 4 महीने से राशन नहीं मिल पा रहा है। वहां के लोगों का आरोप है कि उन्हें राशन वाली पर्ची तो कई महीने पहले मिल गयी थी लेकिन जब वह लोग यह पर्ची लेकर राशन की पर जाते है तो इस पर्ची को वहां के पटीदार जमा नहीं करते हैं। उन लोगों को यह कहकर भेज दिया जाता है कि अगले महीने राशन मिलेगा। वैसे तो एक परिवार को लगभग 20 किलो प्रति महीना राशन प्रदान होता है, लेकिन लगभग 4 महीने से उन्हें राशन नहीं मिला हैं।
ये भी देखें – राशन में गेहूं की जगह मिल रहा चावल, गेहूं-चावल इंगित कर रहें लोगों की आर्थिक स्थिति
सूरजपुर सहायक सेल्समैन, जगन्नाथ लोधी से बातचीत में पता चला कि चुनावी रंजिश को लेकर थोड़ा विवाद हो गया था, जिसकी वजह से राशन का वितरण नहीं हो पा रहा था। ये लोग माहौल शांत होने का इंतज़ार कर रहे थे, अब 70 प्रतिशत राशन वितरण हो चूका हैं। उन्होंने बताया हैं कि उनके यहाँ पर कुल 407 राशन कार्ड रखे हुए हैं। इनमें 55 केवाईसी कार्ड हैं, और बाकी बीपीएल कार्ड रखे हुए हैं।
ये भी देखें – बिहार : कहीं हो रहे सरेंडर तो कहीं नहीं बने राशन कार्ड
जब खबर लहरिया ने बल्देवगढ़ के खाद्य पूर्ति अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थीं। इस पर वह जल्द से जल्द निरीक्षण करवाएंगे और वहां के लोगों को राशन दिलवाएंगे।
ये भी देखें – महोबा : अपात्र राशन कार्ड धारकों में कार्यवाही का भय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’