टीकमगढ़ जिले के छतरपुर मार्ग के बीच आने वाला पचेर गाँव का पुल अब टूट चुका है। यह पुल तकरीबन 30 सालों पुराना है। पुल टूटे होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को बहुत समस्या हो रही है। गांव के बहादुर सिंह ने बताया कि जब उमा भारती मुख्यमंत्री थी तो उस समय यह पुल बनवाया गया था।
यह पुल छतरपुर मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता है। धसान नदी में उफ़ान की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। अब लोगों को तकरीबन 35 किलोमीटर का रास्ता घूमकर जाना पड़ता है।
गांव की भगवती का कहना है कि पुल टूटे होने की वजह से वह कोई भी सामान उस तरफ नहीं ले जा पाती। वह चाहती हैं कि जल्द से जल्द पुल को सुधारा जाए ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो।
खबर लहरिया ने इस बारे में खरगारपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक राहुल लोधी से बात की। उन्होंने कहा कि पुल की मरमत्त कराई जा रही है। स्थायी रूप से नया पुल बनाया जा रहा है और उसके लिए टाइम के साथ करोड़ों की लागत लगेगी।
ये भी देखें – गाज़ीपुर : हादसों का पुल बना गोमती नदी पुल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’