खबर लहरिया जिला टीकमगढ़ : छतरपुर मार्ग को जोड़ने वाला पचेर घाट पुल टूटा

टीकमगढ़ : छतरपुर मार्ग को जोड़ने वाला पचेर घाट पुल टूटा

टीकमगढ़ जिले के छतरपुर मार्ग के बीच आने वाला पचेर गाँव का पुल अब टूट चुका है। यह पुल तकरीबन 30 सालों पुराना है। पुल टूटे होने की वजह से आने-जाने वाले लोगों को बहुत समस्या हो रही है। गांव के बहादुर सिंह ने बताया कि जब उमा भारती मुख्यमंत्री थी तो उस समय यह पुल बनवाया गया था।

Tikamgarh news, Pacher Ghat bridge connecting Chhatarpur road broken

यह पुल छतरपुर मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता है। धसान नदी में उफ़ान की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हो गया। अब लोगों को तकरीबन 35 किलोमीटर का रास्ता घूमकर जाना पड़ता है।

Tikamgarh news, Pacher Ghat bridge connecting Chhatarpur road broken

गांव की भगवती का कहना है कि पुल टूटे होने की वजह से वह कोई भी सामान उस तरफ नहीं ले जा पाती। वह चाहती हैं कि जल्द से जल्द पुल को सुधारा जाए ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो।

खबर लहरिया ने इस बारे में खरगारपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक राहुल लोधी से बात की। उन्होंने कहा कि पुल की मरमत्त कराई जा रही है। स्थायी रूप से नया पुल बनाया जा रहा है और उसके लिए टाइम के साथ करोड़ों की लागत लगेगी।

ये भी देखें – गाज़ीपुर : हादसों का पुल बना गोमती नदी पुल

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke