खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़: दलित बस्ती में रास्ते के नाम पर है सिर्फ कीचड़

टीकमगढ़: दलित बस्ती में रास्ते के नाम पर है सिर्फ कीचड़

टीकमगढ़ जिले के ग्रामपंचायत शिवपुरी गांव जमड़ार दलित बस्ती का रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीण और राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते का कुंडेश्वर से लेकर पहाड़ी तक जाने वाला मार्ग महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर दिनभर लोगों का आना-जाना रहता है। लगभग हजारों लोग यहां से गुजरते हैं। शिकायत करने वाले लोगों ने बताया है कि यहां पर 4-5 घरों के ग्रामीण और राहगीर परेशान हैं, और इस मुद्दे पर कई बार 181 नंबर पर शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

ये भी देखें – ‘दलित हो तो गंदा काम तुम ही करोगे, जैसे तुम्हारे पूर्वज करते आये हैं’ – Human Rights Day 2023

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Comments:

  1. Sunil Kumar says:

    Aap logo ki help honi chahiye

Comments are closed.