खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य टीकमगढ़ : मवेशियों में फैली गलाघोंटू बीमारी

टीकमगढ़ : मवेशियों में फैली गलाघोंटू बीमारी

गलाघोंटू बीमारी अब टीकमगढ़ जिले के जतारा ब्लॉक, ग्राम मातौल के मवेशियों में भी पायी गयी है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाँदा जिले के एक गांव भी गलाघोंटू बीमारी से तीन बच्चों की मौत होने की खबर सामने आयी थी।

ये भी देखें – बाँदा : गांव में गलाघोटू बीमारी से अबतक 3 बच्चों की मौत, कई और बीमार

मातौल ग्राम पंचायत के निवासी ओमप्रकाश शुक्ला के अनुसार तकरीबन दो हफ्ते से यह बीमारी जानवरों में फैली हुई। दम घुटने की वजह से अभी तक कई मवेशियों की जानें जा चुकी है। आगे कहा कि यूँ तो बीमारी हर साल फैलती है। उन्हें समय से वैक्सीन लग जाती थी लेकिन अब गलाघोंटू बीमारी पूरी तरह से फ़ैल चुकी है। डॉक्टर को बुलाते हैं तो वह आते हैं लेकिन तब तक जानवरों की मौत हो जाती है।

Tikamgarh news, galghotu disease spread in cattle

जानवरों में गलाघोंटू बीमारी फ़ैल रही है। इसमें जानवरों को सांस न आने से उनकी मौत हो जाती है

स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गलाघोंटू बीमारी से अभी तक 10 मवेशियों की जान चुकी है। इसमें गाय,भैंस, छोटे बछड़े सब शामिल है। जो बीमार है उनका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

ये भी देखें – पायरिया का इलाज बताएँगे डॉ. अशोक गुप्ता l हेलो डॉक्टर

गलाघोंटू बीमारी का मवेशियों में लक्षण

गलाघोंटू बीमारी 24 घंटे में फैलती है। इसके लक्षण में गले का सूझना, मुंह से लार आना, न खाना चबा और न पानी पी पाना शामिल है। अगर 24 घंटे से पहले उन्हें दवा मिल जाए तो वह ठीक हो जाएंगे नहीं तो उनकी मौत हो जाती है।

ये भी देखें – हमीरपुर : बाढ़ से डूबा पूरा गाँव, रोड पर रहने को मजबूर हुए लोग

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke