टीकमगढ़ : जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गणेशपुरा में करुवा मत्स्य समिति के कई मछुआरों को उनकी मज़दूरी का पैसा नहीं मिला है। मछुआरों द्वारा समिति अध्यक्ष पर लगभग 11 लाख रूपये न देने का आरोप लगाया गया है।
ये भी देखें – ललितपुर : डलिया बनाने के पारंपरिक रोज़गार से अब नहीं उतनी आय
गणेशपुरा के रहने वाले मछुआरे ने बताया कि वह करूवा मत्स्य समिति के हैं। उन्होंने मई-जून में मछली पकड़ने का काम किया था। किसी को भी मजदूरी नहीं मिली है जिससे सभी मछुआरे परेशान हैं। वह गुज़ारा नहीं चला पा रहें क्योंकि यही उन लोगों का एक मात्र सहारा था। इसी से वह अपना भरण-पोषण करते हैं। यह काम करने की उनकी परंपरा चली आ रही है।
ये भी देखें – महिलाएं कम आय में बना रही फूलों की माला, महिला रोज़गार योजनाओं की दिखा रही फेल तस्वीर
मछुआरे मोती लाल रैकवार ने बताया कि मत्स्य कार्य समिति के अध्यक्ष गोवंदी रैकवार द्वारा ही मछली पकड़ने का कार्य करवाया गया था। महिलाओं को मछली धोने का काम दिया गया था। लोगों द्वारा कलेक्टर से लेकर विधायक तक शिकायत की गयी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सहकारिता विभाग के मधुर मिश्रा ने कहा कि मामले को लेकर तीन टीमें गठित की गई हैं और जांच भी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में टीम जाएगी और मछुआरों से बात करेगी।
ये भी देखें – छतरपुर: मज़बूरी में शुरू किये रोज़गार से बनाई अलग पहचान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’