एमपी के किसान काफी समय से खाद की कमी की वजह से परेशान हैं। खबर लहरिया ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान देखा कि टीकमगढ़ जिले के पलेरा खाद सेंटर में खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है।
ये भी देखें – बाँदा : नेत्रहीन किसान को समिति केंद्र में नहीं मिली खाद, किसान लौटे खाली हाथ
गांव मडोरी से खाद लेने आये किसान हरिश्चंद्र बताते हैं, वह लगातार चार दिनों से सेंटर आ रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा। उनकी खेती सूखने की कगार पर है। एक दिन में लगभग 200 किसान आते हैं, लाइन लगाकर बैठते हैं। जब तक उनका नंबर आता है तो अधिकारीयों द्वारा कह दिया जाता है, कल आना, खाद खत्म हो गया है। किसानों ने कहा कि रोज़ सेंटर के चक्कर लगाने की वजह से उनका बहुत पैसा भी जा रहा है और काम भी नुकसान हो रहा है।
पलेरा खाद सेंटर के अधिकारी हरे राम ओझा ने बताया कि लगातार 125 से 150 किसानों को रोज़ खाद वितरण किया जा रहा है। खाद पर्याप्त मात्रा में है और सभी किसानों को दिया जाएगा।
ये भी देखें – किसानों को खाद न मिलने से खेती में आ रही परेशानी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’