टीकमगढ़ : जतारा ब्लॉक के रतनगुंवा भाटा ग्राम पंचायत में बिजली विभाग द्वारा पेड़ों को काटने के दौरान पेड़ बिजली लाइन पर गिर गए। इसका परिणाम यह हुआ कि बिजली लाइन टूट गयी और कई पेड़ बिजली के खंभे पर भी गिरे जिससे 5 खंभे टूट गए। अब बिजली कट जाने की वजह से लोगों को असुविधाएं हो रही है।
ये भी देखें – दीमक है फसलों के लिए फायदेमंद, मृत पौधों को सेंस करने की है क्षमता
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों द्वारा शिविर में हमेशा बिजली की समस्या की बात रखी जाती। इसके बावजूद भी लोगों को बिजली की उचित सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी है।
ये भी देखें – हमीरपुर : जीवन में पहली बार देखा नाली का निर्माण-राधारानी, खबर का असर
खबर लहरिया ने बिजली की समस्या के बारे में ग्राम पंचायत रतनगुंवा भाटा के लाइनमैन तेज सिंह घोष से बात की। उनके अनुसार, दूसरी जगह से गांव में बिजली चालू करवा दी गयी है। उन्होंने आगे बताया कि रतनगुंवा भाटा में 48 कनेक्शन है जिसमें से 10 कनेक्शनों का बिल आता। एक ट्रांसफार्मर टूट गया है। उस ट्रांसफार्मर पर कनेक्शन बिल जमा है। वहीं खंभे लगवाने को लेकर उनका कहना है कि अभी खंभे आये नहीं हैं। जैसे ही आएंगे, खंभे भी लगवा दिए जाएंगे। डीपी चालू करवाई जायेगी।
ये भी देखें – भदोही : कालीन कारोबार पर COVID-19 ने लगाया ब्रेक, मज़दूरों पर गिरी गाज़
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’