मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के अंतर्गत बल्लभगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत लड़वारी अटरियन खेरा मोहल्ला में 1 माह से लाइट न होने का मामला सामने आया है। वहाँ के लोगों का कहना है कि पिछले महीने एक पेड़ काटने के समय पेड़ की डाली खंबे पर गिर गई जिसकी वजह से खंबे की डीपी टूट गई।
ये भी देखें – सिवनी : टमाटर की खेती में किसानों को मिल रहा कम लागत में ज़्यादा मुनाफा
गाँव वालों से कहा गया कि 2-3 दिन मे बिजली का खंभा बन जाएगा लेकिन 1 महीना होने वाला है अभी तक खंभा नहीं बन पाया है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । बच्चों की पढ़ाई मे भी अड़चने आ रही है। लोगों का रोज़मर्रा का काम रुक रहा है।
वहाँ के लैनमैन देवी दयाल तिवारी ने बातचीत में कहा कि बिजली का तार टूटने की वजह से इस गाँव की सप्लाई बंद करवा दी गयी थी इसलिए गाँव में बिजली नहीं थी। अब इ सपर जल्द से जल्द काम करवाकर सप्लाई खुलवाई जायेगी।
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’