टीकमगढ़ जिले के जतारा थाने के अंतर्गत एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित महिला द्वारा थाना प्रभारी सहित तीन सिपाहियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। महिला सरोज सेन ने बताया, 1 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे थाना प्रभारी सहित तीन सिपाही उनके घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की।
आगे बताया, उनका बेटा पलेरा में अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। पता नहीं वहां पर किसके द्वारा झगड़ा किया गया जो उनके घर पुलिस आई। उन्होंने बोला भी कि उनका बेटा अभी घर नहीं है। जैसे ही वह आएगा, उसे थाने भेज देंगे। आरोप है कि इस बात को लेकर पुलिस उनके साथ गाली-गलौच करने लगी और उनके साथ मारपीट की।
ये भी देखें – वाराणसी : आकांक्षा दुबे केस में नई सीसीटीवी फुटेज हुई लीक
महिला ने बताया कि मामले को लेकर उन पर दबाव बनाया जा रहा है। उनके पैरों पर चोटे आईं हैं व काले निशान पड़ गए हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि पुरुष पुलिस द्वारा उनके बाल पकड़कर उनके साथ मारपीट की गयी है। उन्होंने मामले को लेकर एसपी को भी ज्ञापन दिया है और कार्यवाही की मांग की है।
मामले को लेकर जतारा थाने के थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया, महिला द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह झूठे हैं। महिला के बेटे कल्लू पर लूट का मामला दर्ज़ है। पूछताछ करने के लिए पुलिस गई थी। अपने बेटे को बचाने के लिए महिला द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। इसकी जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है।
ये भी देखें – महीने भर बाद भी नहीं मिली डॉक्टरी रिपोर्ट- जासूस या जर्नलिस्ट
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’