जानकारी मिलते ही पीड़िता के माता पिता 19 जुलाई को पूजा को लेकर मोहनगढ़ थाना पहुंचे, लेकिन वहां पर इनकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, सिर्फ एक आवेदन पत्र जमा कर लिया गया।
टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव मालपीथा में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ से तंग आकर 16 साल की लड़की ने 21जुलाई 2021 को जहरीला पदार्थ भी खा लिया, जिसके तुरंत बाद उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलाहल लड़की का इलाज जारी है।
रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर आरोपी ने दी धमकी-
पीड़ित लड़की पूजा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि 15 जुलाई 2021 को दोपहर के दो- तीन बजे के करीब वो अपनी सहेली के घर जा रही थी, जहाँ रास्ते में उसी गाँव के रहने वाले जितेंद्र यादव ने पूजा को रोका और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब लड़की ने उसे अपना नंबर देने से इंकार किया तब वो व्यक्ति पूजा को एक हजार रूपए देकर उसके साथ अश्लील हरकत करने की मांग करने लगा। पीड़िता के कई बार मना करने पर जब आरोपी नहीं माना तो पूजा के चिल्लाने पर वो उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। पूजा का कहना है कि जितेंद्र ने उसे यह धमकी भी दी कि अगर उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो वो उसे कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं छोड़ेगा।
पूजा ने घर आकर सारी घटना की जानकारी अपनी बहन व चाचा को दी। पूजा ने बताया कि उसके माँ-बाप इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हुए थे, और उसके चाचा ने 16 जुलाई को फ़ोन पर इस घटना की जानकारी पूजा के पिता को दी।
परिवार वाले चाहते हैं न्याय-
जानकारी मिलते ही पीड़िता के माता पिता 18 जुलाई को घर लौट आए और 19 जुलाई को पूजा को लेकर मोहनगढ़ थाना पहुंचे, लेकिन वहां पर इनकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, सिर्फ एक आवेदन पत्र जमा कर लिया गया। पूजा के साथ हुई घटना पर कोई सुनवाई या आरोपी के साथ किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर पूजा ने परेशान होकर 21 जुलाई को ज़हर खा लिया। लड़की की जान तो बच गयी लेकिन अब उसकी मांग है कि उसे प्रशासन की तरफ से न्याय मिलना चाहिए।
पीड़ित लड़की की माँ ममता अहिरवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना के बारे में पता चलते ही वो लोग रिपोर्ट लिखाने मोहनगढ़ थाने पहुंचे लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें आश्वासन तो दिलाया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी लेकिन फिर भी आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़िता की माँ का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो भोपाल तक जाएंगी और न्याय पाकर रहेंगी।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर आगे कार्यवाही होनी थी, लेकिन यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है, उनका मानना है कि इस मामले में ज़बरदस्ती एक लड़की को गवाह भी बना दिया गया और उसका बयान रिकॉर्ड करवा लिया गया। पुलिस की मानें तो इस मामले में गाँव के सरपंच के पुत्र को फसाने के लिए गाँव के लोगों द्वारा ही षड्यंत्र रचा जा रहा है। पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है, और उसी के आधार पर आगे कार्यवाही भी की जाएगी।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए रीना द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।