टीकमगढ़ जिले के थाना खरगापुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मातौल में 6 जुलाई 2021 को ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति और पत्नी दोनों का शव कुएं में तैरता पाया गया। मृतक के बेटे सुखदीन रैकवार ने बताया है वह तो गांव में रहता है। उसके माता पिता कुएं पर रहते थे। वह वहीं रहकर सब्जी लगाते थे और अपना खेती-बाड़ी करते थे। वह अपना जीवन यापन खुशी-खुशी करते थे। लेकिन अचानक से यह घटना घट गई। जब मंगलवार की सुबह वह कुएं पर गया तो उसने अपने माता -पिता को कुएं में तैरते हुए देखा।
मामले की सूचना खरगापुर थाने में दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची और सभी लोगों ने मिलकर शव को कुएं से बाहर निकला। फिर शव को पोस्टमॉर्टेम के लेकर जाया गया। मृतिका के बेटे सुखदीन रैकवार का आरोप है कि जब कुएं से शव को बाहर निकाला गया तो उस पर कई जगह निशान थे। जैसे गले में और सिर में चोटें भी थी। उसे किसी पर शक तो नहीं है पर उसे लगता है कि किसी ने उसके माता-पिता को मार कर कुएं में फेंक दिया है। वह न्याय चाहता है।
मृतक के भाई खुमाना रैकवार ने बताया कि है उनके भैया-भाभी की उम्र लगभग 45 वर्ष और 42 के लगभग थी। भैया का नाम हरिकिशन है और भाभी का नाम खुमनी था। वह दोनों काफी दिनों से कुएं पर रह रहे थे।
खरगापुर थाना के प्रभारी नितेश जैन का कहना है कि उन्हें 6 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने दोनों शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया था। फिलहाल जाँच की जा रही है। जब पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट आ जायेगी तो कार्यवाही की जायेगी।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।