जिला टीकमगढ़ थाना बलदेवगढ़ के अंतर्गत गाँव तमोरा की ये घटना है दिनांक 25-1-2020 दिन मंगलवार को सुबह छः सात बजे के लगभग बालकिशन रैकवार ने खेत पर जाकर दुख को मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली है जिसकी आज मौत हो गई हैम्रतक के माँ बाप का आरोप है कि हम लोग तो दूसरे जगह रहते हैं हम लोगों को तो सुबह पता चला जब सुबह से लोग फेस होने गये तो देख खा फिर हम लोगों बताया हैं तुम्हारे लड़का ने लगाई आग
फिर जब लोग लोग वहां पर पहुचे तो आग लगी थी और बहुत जल चुका था आग इस कारण से लगाई है कि बहु और बेटा दोनों पति पत्नी के बीच में लडा़ई हुई है और इसके पहले क ई बार भी बहुत लडा़ई हुई है केवल झूठी रिपोर्ट थाना में कराई हैं और एक बार ऐसी ही लड़ाई हुई थी तो हमारा बेटा दिल्ली भग गया था चार पाँच महीने मजदूरी करता रहा फिर अभी बाहर आया था
बाँदा: ट्रक में लगी आग में झुलसा चालकजो भी बिवाद हुआ इन लोगों का रात में हुआ फिर सुबक उसने लाग लगा ली है अगर हम लोगों को पता होता कि ऐसा कदम उठाना है तो हम लोगों अपने पास बुला देते और म्रतक के लड़का का कहना है हम तो दिल्ली में काम करते थे हमारे लिए नहीं है नहीं है पता हम दिल्ली से आ रहे थे जब टीकमगढ़ तक आ गये थे तो फिर पता चला कि तुम्हारे पापा ने आग लगा ली है पुलिस रामादेव सोनकर पद इसपेकटर थाना बलदेवगढ़ इनका कहना है कि सूचना मिली थी कि गाँव तमोरा में बालकिशन रैकवार ने मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली है मौके पर पहुचकर 80-90 परसेंट चला चुका था उसको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था बताया जा रहा हैं पति पत्नी के बीच में छोटा सा बिवाद हुआ है और उसकी मौत हो गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जायेगा फिर कार्यवाही की जायेगी