जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव बावरी की घटना है दिनांक 19-1-2020 को अखवार खान 50 वर्ष की व्यक्ति की बावरी के तालाब में डूबने से मौत हो गई पहले तो सुबह से कुछ गाँव के लोग तालाब के पास फेस होने गये तो उनहोनों देखा यहा शव डूबा है फिर लता के रिश्तेदारों को फोन लगाया फिर भी लोग आए और पहचान लिया मृतक साले साब ने पुलिस को सूचना दी फिर उसके बेटा को को सूचना दी मृतक के बेटा का आरोप है
कि हम यहा पर नहीं थे हम तो पृथ्वीपुर में थे हमारे लिए गांव वालों ने फोन लगाया कि आपके पापा जी की तालाब में डूबने से मौत हो गई जब हम वहां से आए तो यहां पर काफी भीड़ थी और पुलिस भी मौजूद थी पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गांव वाले बता रहे हैं कि तुम्हारे पापा को पहले से यहां पर धमकी भी दी गई थी
वाराणसी: बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की तालाब में गिरने से गई जान
कि अगर यहां पर कोई तालाब के पास दिखाया तो जान से मार देंगे वैसे ही हुआ है इसी पास के मुहल्ला ढिमरोला के लोगों ने धमकी दी थी रैकवार समाज के लोगो ने और अब हमारा कोई नहीं है हमारी मां तो पहले ही खत्म हो गई थी और अभी पापा हो गए हैं हम तीन भाई बहन हैं दो बहने हैं तो अपने सारे शुदा है अब हम अकेले हैं हमारे सारे के लिए कोई नहीं है बस हमें तो इंसाफ चाहिए पुलिस हरिशंकर सिंह पर एसआई देहात थाना टीकमगढ़ ने बताया है कि कल बावरी के ताला में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मृतक के साले जी ने दी थी वहां पर जाकर शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम करवा दिया है और अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी