आज दिनांक 23-1-2020 टीकमगढ़ जिले के ब्लाक बलदेवगढ़ गाँव पतारी की खबर देखा जा रहा है पतारी गांव के लोगों का कहना है हमारे गाँव में राशन वितरण नही होता बल्कि हम लोगों को राशन लेने के लिए गाँव तालमऊ जाना पड़ता है
आठ नौ किलोमीटर दूर जिससे हम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है और हमारे गाँव की आवादी पंद्रह सौ के समथन है और हमारे गाँव में 80परसेंट गरीबी स्तिथि है आठ नौ किलोमीटर दूर जाने के कारण कम लोगों समय पर राशन नहीं मिल पाता है और समस्या भी होती हैं जैसे कि हम लोग जाते हैं तो अगर फिंगर नहीं आते हैं तो कहने लगते हैं कि अपने परिवार के और कोई लोगों को लाओ तो फिर घर आना पड़ता जब तक वहा पर पहुचे फिर बोलते है कल आना और कुछ लोगो के तो बच्चे जाते हैं जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं है क ई बार तो एक्सीडेंट तक हो गये हैं
राशन कार्ड होते हुए भी जब राशन के पड़ जाएं लाले
और पहाड़ी इलाका है जिससे बहुत परेशान हो रहे हैं और माँग भी किया है बलदोगढ़ तहसील में एस डी एम सर के पास तो कोई सुनवाई नहीं हुई है जब हमने प्रमोद सिंह गीजर पद एस डी एम सर से बात किया तो उनका कहना है कि जो भी उस गाँव कि तो भी पंचयात लगती हैं तो वहा पर राशन वितरण किया है और बाइट देने से साफ मना कर दिया है शिशुपाल सिंह लोधी पद जी,आर,सी इनका कहना है कि हमने प्रयास किया है कि इन लोगों गाँव में राशन वितरण किया जायेगा पहले के सेल्समैन अभी दूसरे के सेल्समैन है और इसमें एस डी एम सर तहसील बलदेवगढ में बात किया गया तो उनका कहना है कि अगर ऐसा है कि उस गाँव कि जो भी पंचयात आती है वही पर राशन वितरण किया जायेगा और साफ बाइट देने से मना कर दिया था