अपने उमर के बच्चों के रोल मॉडल है महोबा के प्रखर मोहनिया | जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा बेलाताल यहाँ यहाँ के प्रखर टिकटॉक बनाकर अपने कस्बे का नाम रोशन कर रहे है।
प्रखर का कहना है कि मैंने पहले सोचा ही नहीं था कि मैं टिक टॉक बना लूंगा इस समय 3 महीने में मुझे कामयाबी मिली है जो इतने 10000 फॉलोवर और लाइक मिले। जिससे मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो काम मैंने सोचा नहीं था वह आज मुझे मिल रहा है |
टिक टॉक देखते-देखते हमारे मन में लगा कि हम क्यों नहीं ऐसा काम कर सकते हैं तो मैंने अकेले में चुपके से शुरूआत किया था और आज मुझे अपने दोस्तों से बधाइयां मिलती हैं और वह मुझे जानने लगे हैं |
मैंने जब शुरुआत किया था तो मजाक के तौर पर ही मैंने अपना टिक टॉक में शुरूआत किया था टिक टॉक बनाने में इस साल मौका मिला क्योंकि लॉकडाउन चल रहा था घर में फ्री बैठे थे तो इसी वजह से मन में हुआ कि नहीं हम भी टिक टॉक बनाएं जो हम दूसरों के देख रहे हैं टिक टॉक अब बनाने लगे हैं. जब मुझसे कुछ बनने लगा तो मैंने टिक टॉक की आईडी बनाई और अभी मैं रोज 15 से 16 वीडियो बना रहा हूँ. मेरे दोस्त भी मुझे देख कर मेरा हौसला बढ़ाते है |