मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की रामराजा की नगरी ओरछा में गोमती पैलेस होटल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों और जिलों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजक राकेश पेंटर ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य उन छोटे-छोटे कलाकारों को मंच प्रदान करना है, जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता। महोत्सव में चित्रकला, संगीत, मूर्तिशिल्प, लोकनृत्य, गायन, वादन, मेकअप आर्ट जैसी विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया।
ये भी देखें – छतरपुर में पहली बार आयोजित हुआ ‘छतरपुर होली महोत्सव मेला’
भोपाल से आईं सीमा कांवर ने बताया कि उन्होंने ढाई सौ से अधिक महिलाओं को मेकअप आर्ट की शिक्षा दी है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। वहीं, शिवपुरी जिले से आए लोकगीत गायक ने बताया कि राष्ट्रीय कलाकार संघ के मंच से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया और उनकी कला को पहचान मिली।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’