खबर लहरिया खेल वाराणसी : बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी आगे बढ़ने का मिले प्रोत्साहन

वाराणसी : बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी आगे बढ़ने का मिले प्रोत्साहन

वाराणसी जिला के गाँव डुमरी के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के बच्चों के लिए 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया है । यह समारोह हर साल होता है। वहाँ की अध्यापिका का कहना है कि इस तीन दिवसीय समारोह में तरह-तरह के खेल होते हैं और कक्षा के हिसाब से खेल को विभाजित किया जाता है।

three -day annual sports festival organized in Varanasi district

हर कक्षा के छात्र इस खेल समरोह में भाग लेते हैं। उनका कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा, और शरीर के लिए भी यह कार्यकर्म काफी लाभदायक है।

ये भी देखें – झांसी : थियेटर एक्टर ज़ैद अली की कहानी खुद उनकी ज़ुबानी

इस समारोह के उद्घाटन के लिए काशी ज़ोन के आई.पी.एस, डी.सी.पी, आर.एस गौतम को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन शहर के हर स्कूल में होना चाहिए। इससे बच्चों की खेल में भी रुची बढ़ेगी और वह आगे जाकर खेल में भी अपना भविष्य बना सकेंगे ।

वैसे भी खेल-कूद से बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास होता है। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य और कार्यकर्म के साथ दिया जलाकर कल यानी 10 नवंबर को खेल समारोह का उद्घाटन किया ।

ये भी देखें – अयोध्या : 20 साल से नहीं हुआ है इस गाँव के तालाब का सुंदरीकरण

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke