खबर लहरिया Blog दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को आज सुबह 1 मई को मेल और कॉल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने जानकारी दी कि अब तक स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।

threat-to-bomb-many-schools-in-delhi-ncr-investigation-underway

                                   दिल्ली के स्कूल के बाहर तैनात पुलिस ( फोटो – पीटीआई)

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी आज बुधवार १ मई स्कूलों को सुबह करीब 4 बजे उनकी आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकियां मिलीं। इसकी जानकरी मिलने पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। धमकी की जानकरी पुलिस को मेल द्वारा मिली थी। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने जानकारी दी कि अब तक स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को आज सुबह 1 मई को मेल और कॉल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने जानकारी दी कि अब तक स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।

कई स्कूलों पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका के बाहर जाँच के लिए जुटी हुई है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण पश्चिम में कम से कम पांच, पूर्व में तीन और दक्षिण दिल्ली में 10 स्कूल शामिल हैं। दिल्ली और एनसीआर के लगभग 100 स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।

ये भी पढ़ें – Paid holiday declared for voters on polling day: दिल्ली में मतदान के दिन सवैतनिक छुट्टी (पेड हॉलिडे) की घोषणा | Lok Sabha Election 2024

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है…”

ये भी पढ़ें – उच्च न्यायालय ने दिल्ली के उत्तरी पूर्व सरकारी स्कूलों पर जताई नाराजगी

कुछ स्कूलों के नाम

चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, द्वारका और नोएडा में दिल्ली पब्लिक स्कूल और पुष्प विहार और साकेत में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

DCP देवेश कुमार महला ने कहा, “हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है…”

नोएडा के DIG का बयान

नोएडा के DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है…”

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, “सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया…हमने सभी जगह चेकिंग कराई…सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है…ईमेल की जांच की जा रही है… “ इसकी जानकरी एएनआई ने सोशल मीडिया X पर दी।

अग्निशमन अधिकारी ने कहा फर्जी कॉल

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के अग्निशमन अधिकारी जेबी सिंह ने कहा, “हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम के संबंध में एक कॉल मिली। चेकिंग की गई है लेकिन कुछ नहीं मिला है। यह एक फर्जी कॉल थी… मौके पर दमकल की एक गाड़ी, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौजूद है…”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke