दोस्तों फिल्में देखना किसे नहीं पसंद? और उन फिल्मों की शूटिंग होते देखना भी हम जैसे फिल्मीकीड़ों को बहुत पसंद है। पर हमारी किस्मत इतनी अच्छी तो है नहीं जो हम रोज़-रोज़ फिल्म की शूटिंग होते देख पाएं। हाँ पर वाराणसी के इस समय एक भोजपुरी फिल्म के शूट का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं।
आज मैं भोजपुरी पंचतड़का के एपिसोड में आपको भोजपुरी सुपरस्टार प्रमोद यादव के फिल्म सेट पर ले जाने वाली हूँ और इसके साथ ही हम प्रमोद यादव के बारे में कुछ मज़ेदार बातें भी जानेंगे।
भोजपुरी के जाने माने सिंगर और एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव इन दिनों अपने करियर के शिखर पर है। गायकी से अपने करियर की शुरूआत करने वाले प्रमोद प्रेमी यादव ने थोड़े ही दिनों में फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बना ली। अब तक वो कई प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर कई फिल्मों में काम कर चुके है, जिसके लिए इन्हें दर्शकों से काफी प्यार भी मिला है।
प्रमोद प्रेमी यादव की पहली फिल्म “केहू बा दीवाना नईहर में” 2018 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक इनकी लगभग आधा दर्जन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव बिहार के आरा जिला ग्राम कल्याणपुर के रहने वाले हैं। 21 साल की उम्र में कामयाबी प्रमोद के कदम चूम रही है।
प्रमोद प्रेमी इन दिनों भोजपुरी फिल्म प्यार का सौगंध की शूटिंग में जुटे हुए हैं। और बनारस की गलियों में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर रहे हैं।
वाराणसी जिले के चिरई ब्लॉक के अंतर्गत सारनाथ में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है जिसमें प्रमोद प्रेमी हीरो का किरदार निभा रहे हैं। इनका कहना है कि उन्हें बचपन से गाना गाने का शौक था। वह भोजपुरी गीत गाते हैं। चार साल से वह भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
वाराणसी के साथ-साथ अब भोजपुरी फ़िल्मकों के शौक़ीन लोगों को नहीं करना पड़ेगा और इंतज़ार क्यूंकि जल्द ही पर्दे पर नज़र आएगी नई भोजपुरी फिल्म प्यार का सौगंध। प्रमोद अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभाने के लिए भी भोजपुरी इंडस्ट्री में माने जाते हैं। उन्होंने मुन्ना मवाली, प्रेमी ऑटो वाला, केहू बा दीवाना नहियर में, और चना जोर गरम आदि लगभग 30 से 35 फिल्मों अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीते हैं।
हमने फिल्म के डायरेक्टर माधव से भी इस फिल्म के बारे में बात करी। माधव गोरखपुर खलिलाबाद के रहने वाले हैं। इनका कहना है कि इस फिल्म के किरदार में हीरोइन मनी भट्टाचार्य और हीरो प्रमोद प्रेमी यादव हैं। इसमें कई अलग-अलग लोग अपने-अपने किरदार निभा रहे हैं। वह बताते हैं कि फिल्में डायरेक्ट करने के साथ-साथ वो एक नर्सिंग होम भी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि ये नई फिल्म जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगी। (डायरेक्टर का इंटरव्यू)
तो दोस्तों अब आप दिल थाम के बैठिए क्यूंकि अब आपको जल्द ही एक और भोजपुरी फिल्म देखने को मिलेगी। हमें कमेंट में ज़रूर बताइयेगा कि आप प्यार की सौंगंध देखने के लिए कितने उत्साहित हैं!
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।