ग्रामीण इलाकों में कहर बना कोरोना, न सैनिटाइजेशन और न ही अन्य कोई व्यवस्था, द कविता शो
1_नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपिशोड में आपका स्वागत है। देश में फैली भयंकर महामारी कोरोना से हो रही मौतें दिल को झझकोर करदे रही हैं। हर आस-पड़ोस दोस्तों ,जान-पहचान के लोगों और रिश्तेदारों की मौत की खबरें सुनकर मन बहुत दुखी है। सबको तड़पते देख रही हूँ दोस्तों! कोइ भी दिन बिना रोये नहीं बीतता है। टीवी चैनलों में दिल्ली,मुम्बई,लखनऊ जैसे बड़े शहरों के हालात की खबरों को बढ़-चढ़ कर दिखाया जा रहा है। हर दिन जलती चिताओं के सीन, ऑक्सीजन और बेड की कमी से तड़पते लोगों को देख कर यही मन में सवाल उठता है कि हमारी सरकार इस विपत्ति को रोकने में नाकाम क्यों है? कोरोना को पूरे देश में फैलाने के बाद मरते लोगों को सुख से कैसे देख पा रही है? इनकी रूह क्यों नहीं पसीज रही है ?
2 _दोस्तों बड़े शहरों की खबरें आ रही हैं क्योकि बड़े शहरों में मीडिया की भरमार है। लेकिन ग्रामीण एरिया में क्या हो रहा है, हमारें गांवो की जनता कैसे इस कोरोना से जूझ रही है। उसकी खबरें और तस्वीर की रिपोर्टिंग न के बराबर हैं, क्योकि गांवो तक ज्यादा पहुँच बहुत कम है। एक तिहाई जनसंख्या तो हमारी गांवो में बस्ती है तो फिर गाँव इस वक्त क्यों छूट रहें हैं? गाँव में कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। घर-घर लोग खांसी, ज़ुखाम, बुखार,गले में दर्द जो भी कोरोना के लक्षण हैं ,उससे लोग पीड़ित हैं। ग्रामीण एरिया में जो झोलाछाप डॉक्टर थे, सारे डॉक्टरों ने अपनी दुकानों में ताला जड़ दिया है। मेडिकल स्टोरों में भी दवाईया नहीं मिल रही है। हर दिन लोग अपनी सांसे गिन रहें हैं। क्या होगा आगे यही सवाल सब पूछते हैं।
3 _कोरोना वैक्सीन लगवाने का इतना प्रचार है। शहरी स्तर पर लोग काफ़ी हद तक टीका लगवा भी रहे हैं। लेकिन गांवो का क्या आपको पता है कि जंगलों के बीच में बसे आदिवासियों को टीका लगाने के बारे में जानकारी ही नहीं है। न ही उन तक कोई भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जाकर वैक्सीन के बारे में बता रहे हैं। न ही उनकी आवाजे मिडिया में सुनने को मिल रही हैं। क्या वो गाँव भारत में नहीं बसते हैं या फिर सरकार को गांवो की कोई चिंता नहीं है। बुन्देलखण्ड के फतेहगंज क्षेत्र के कुछ लोगों से मेरी फोन पर बात हुई, टीकाकरण और कोरोना महामारी को लेकर। उन्होंने भारी आवाज में बताया कि ‘हमारे इलाके की जनता सिर्फ भगवान भरोसे है। न तो यहाँ पर किसी को टीका लगाने के बारे में जानकारी है, न ही यहाँ पर कोई सुविधाएं हैं। बस लोग मर रहे हैं। गांवो में जो पैसे वाले लोग है, जिनके पास खुद की चार पहिया वाहन है। सिर्फ उनकी ही पहुँच है। वो अपने मरीजो को लाद कर ले जाते है और किसी तरह इलाज करवा रहें हैं। लेकिन गरीब जनता मर रही है।
4 _इतने बुरे ,खराब हालात हैं और हमारी सरकार अपनी बडउकी दिखाने से पीछे नहीं हट रही हैं। वो डंका पीट रही है कि यूपी में हालात काबू में है। ऑक्सीजन की कमी नहीं है, बेड की कमी नहीं है, टीका सबको पहुँच रहा है। सुनो योगी जी!! आपके जो चहेते और चमचे हैं, न उनको ये सुविधाएं मिल रही होंगी। हमारे बुन्देलखण्ड में घंटा कुछ नहीं मिल रहा है। यही हाल पूरे देश का है तो अपनी नाकामी मत छुपाओ। तुम्हारे झूठे भाषण बाजी की नव्ज़ अब जनता टटोल चुकी है। अरे! मैं कहती हूँ मेरे बुन्देलखण्ड के जिलो में ही हर दिन मौते हो रही हैं। ऑक्सीजन की कमी से लेकर बेड न मिलने की कमी से दवाई न मिलने की कमी से। पिछले साल लोग भूख से मर गये। इस साल लोग ऑक्सीजन से मर रहे हैं। पता नहीं, आगे क्या-क्या मुसीबत आएगी। वहीं आप कह रहे हो सब ठीक है चंगा है। डूब मरो चुल्लू भर पानी में।
5 _अब 1 मई से मुफ्त टिका लगाने का ढिंढोरा पीट रही है सरकार। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। मद्रास हाईकोर्ट ने सोमवार को संक्रमण के प्रसार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना हो, तो अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है। कोर्ट ने कहा कि यह जानते हुए भी कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसके बावजूद चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई गयीं। इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए। साथ ही आयोग से कहा गया कि 2 मई की तैयारियां पहले से बता दें वरना मतगणना रोक दी जाएगी। मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. बनर्जी ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ही कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में ज़रूर शेयर करें। अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरुर से कर लें ताकि मेरा हर नए शो के नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिशोड में फिर मिलूंगी, कुछ करारी बातों के साथ में तब तक के लिए नमस्कार !!