खबर लहरिया Blog “सुकन्या समृद्धि योजना” की ग्रामीण स्तर पर नहीं है जानकारी, जानिये क्या है यह योजना

“सुकन्या समृद्धि योजना” की ग्रामीण स्तर पर नहीं है जानकारी, जानिये क्या है यह योजना

जानिये आखिर क्या है “सुकन्या समृद्धि योजना” और ग्रामीण स्तर पर क्यों नहीं है लोगों को इस योजना की जानकारी। 

बेटियों और महिलाओं के उत्थान के नाम पर कई सारी योजनाओं की शुरुआत सरकार द्वारा की गयी है। इनमें से ही एक योजना है, “सुकन्या समृद्धि योजना” जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर, 2014 को केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी। हमने इस योजना के बारे में जिला वाराणसी में रहने वाले लोगों से बात की। ग्रामीण स्तर पर आधी से ज़्यादा आबादी ऐसी थी जिन्हें योजना के बारे में नहीं पता था।

ये भी देखें – प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप

जानिये योजना को लेकर क्या है लोगों का कहना

इंद्रावती, चौबेपुर गाँव में रहती हैं। इन्हें योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है। जब हमने इन्हें योजना का नाम बताया तो वह कहतीं हैं,” सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? इससे हम लोगों को या हमारी बेटियों के लिए क्या फायदे हैं क्योंकि आज बस एक ही योजना के बारे में पता होता है। राशन,आवास, शौचालय। यह सरकार लागू की है लेकिन हम लोगों को अभी तक पता नहीं है। कोई बताने वाला ही नहीं है। कई बार तो हम लोग गए। किसी के द्वारा पता लगा लेकिन वहां पर पूरी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई की हम लोग फॉर्म भरें।”

रिंकी कहती हैं कि इतनी योजना चल रही है पर पता नहीं होता। इसे भरने से लाभ भी नज़र नहीं आ रहा। जिस योजना के बारे में नहीं पता, उसका वह क्या करेंगी। सिर्फ मनरेगा का पता है कि बैंक खाते में पैसे आते हैं बाकी चीज़ उन्हें नहीं पता है। अगर उन्हें योजना के बारे में किसी संस्था या ग्राम प्रधान द्वारा बताया जाता तो वह लोग भी लाभ ले पातें। पता न होने से वह अच्छी चीज़ भी नहीं कर पातें।

हर डाक घर में है योजना को लेकर जागरूकता – प्रवर अधीक्षक

चौबेपुर डाकघर के प्रवर अधीक्षक का कहना है कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना’, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के बाद शुरू हुई थी ताकि बेटियों का भविष्य उज्जवल और सुनहरा हो सके। योजना को लेकर जागरूकता हर गाँव के डाक विभाग में है। लोग इस योजना के लिए खाता किसी भी डाक घर में खुलवा सकते हैं।

ये भी देखें – सरकारी रकम बेहद कम, अविभावकों ने उठाया सरकारी योजना पर सवाल

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी

सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, यह एक बचत योजना है। योजना का लाभ पाने के लिए यह चीज़ें ज़रूरी :-

– बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा।
– अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रुपए और अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं।
– सरकार द्वारा निवेश पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा।
– निवेश करने पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है। इस योजना को ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है।

सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी ज़रूरी बातें

– अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है।
– योजना के अंतर्गत खाते का संचालय लड़की की उम्र 21 होने या फिर 18 साल की उम्र होने के शादी होने तक किया जा सकता है।
– उच्च शिक्षा के लिए 18 साल की उम्र होने के बाद 50 प्रतिशत रकम भी निकाला जा सकता है।
– सेक्शन 80C इनकम टैक्स अधिनियम के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत टैक्स में छूट भी मिलती है।
– इस योजना के माध्यम से मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है।

IPPB ( इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक) ऐप से डिजिटल भर सकते हैं फॉर्म

डाकघर द्वारा आईपीपीबी एप की शुरुआत की गयी है। जिसके माध्यम से ग्राहकों को लेन-देन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस ऐप के ज़रिये ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे और सुकन्या समृद्धि योजना के साथ अन्य डाकघर की योजनाओं में भी पैसे जमा किए जा सकेंगे। ऐप के द्वारा घर बैठे डिजिटल अकाउंट खोला जा सकता है। इस डिजिटल अकाउंट को खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी ज़रूरी है।

कितनी बेटियों को मिल सकता है लाभ?

– परिवार में सिर्फ दो ही बेटियों को योजना का लाभ मिल सकता है।
– अगर परिवार में जुड़वा लड़कियां हैं तो उन्हें अलग-अलग योजना का लाभ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि योजना का लाभ परिवार में तीन बेटियां ले सकेंगी।
– जमाकर्ता लड़की की ओर से खाता खोलने की तारीख से चौदह साल पूरा होने तक खाते में पैसा जमा कर सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा कुल 28 बैंक अधिकृत किये गए हैं। वह हैं-

– इलाहाबाद बैंक
– भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
– ऐक्सिस बैंक
– आंध्रा बैंक
– बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
– बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
– कॉर्पोरेशन बैंक
– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
– केनरा बैंक
– देना बैंक
– बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
– स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
– स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
– इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
– भारतीय बैंक
– पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
– आईडीबीआई बैंक
– आईसीआईसीआई बैंक
– सिंडीकेट बैंक
– स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
– स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
– ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
– स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
– पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
– यूको बैंक
– यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
– विजय बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

– इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए लड़की की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए।
– आधार कार्ड
– बच्चे और माता पिता की तस्वीर
– लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण
– जमा कर्ता(माता -पिता या क़ानूनी अभिभावक ) यानि पैन कार्ड ,राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस

खाते को समय से पहले बंद करने से संबंधित नियम व शर्ते

प्रीमेच्योर क्लोजर: सुकन्या समृद्धि खाते को समय से पहले (खाता खोलने के 5 साल बाद) बंद कराया जा सकता है।
खाता धारक की मृत्यु: अगर खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में यह खाता बंद करवाया जा सकता है।
जानलेवा रोग की स्थिति: यदि खाताधारक को किसी प्रकार का जानलेवा रोग हो जाता है तो इस स्थिति में भी यह खाता बंद करवाया जा सकता है।
अभिभावक की मृत्यु: खाताधारक के अभिभावक (जो खाते का संचालन करता है) की मृत्यु की स्थिति में भी यह खाता बंद करवाया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

– सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकॉउंट के ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
– इसके बाद सभी ज़रूरी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच (जोड़ना) करना होगा।
– आखिर में वांछित बैंक और पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म और दस्तावेज़ों को राशि के साथ जमा करना होगा। इस तरह से आपका फॉर्म भर जाएगा।

यह तो सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया था लेकिन इसका लाभ तो तभी है न जब लोगों को भी इसके बारे में जानकारी हो। जैसा की हमने इस आर्टिकल की शुरुआत में आपको बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस योजना की जानकारी नहीं है। न ही कोई उन्हें इससे अवगत कराता है। फिर ऐसे में यह योजना कितनी सफल या अच्छी है उस पर सवाल खड़ा हो जाता है।

ये भी देखें – चित्रकूट: श्रम कार्ड तो बन गए, लेकिन कब मिलेगा योजना का लाभ?

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)