तालाब की साफ़ सफाई न होने से गाँव के लोग तालाब का गंदा पानी पी रहे हैं।गन्दा पानी पीने से लोगों के शरीर में खुजली होने का डर बना हुआ है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द तालाब का सुंदरीकरण कराया जाये ताकि उन्हें साफ पानी मिल सके।
जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव ददरी, मजरा पुरा तालाब की पंद्रह सालों से सफाई नहीं हुई है। जिससे लोग जब उस गंदे पानी से नहाते हैं तो खुजली उठ जाती है। और खुजलाने पर बड़े-बड़े दाना निकल आते हैं।
पीढ़ी बीत गयी लेकिन नहीं हुआ सुंदरी करण
स्थानीय निवासी सुमन और मनोज ने बताया की लगभग हजारों की संख्या में लोग इस समस्या को झेल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि लगभग एक हजार की आबादी में एक हैंडपंप लगा है जो पूरा नहीं पड़ता यही वजह है की लोगों को तालाब के पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। पीढ़ी बीत गई इस तरह की बनी हुई है।
तालाब की खासियत बारहों मास भरा रहता है पानी
इस तालाब की ख़ासियत यह है कि चालीस बीघे में बने इस तालाब का पानी कभी नहीं सूखता। पूरा गांव इसी पानी से खाना बनाना, जानवरों को पिलाना, जानवरों को नहलाना और कपड़े धुलने जैसे सारा काम करते हैं।
चुनाव के समय करते हैं झूठा वादा
ममता का कहना है कि चुनाव के समय सभी वादा करते है की मै जीत जाऊगा तो गांव का विकास करवा दूंगा पर जब जीत जाते हैं तो गांव के तरफ कोई झांकने तक नही आते की गांव का क्या हाल है। सरकार के तरफ से बजट आ भी जाता है पर कोई ध्यान नही देता। कई बार प्रधान से और विभाग में आवाज उठाया गया पर कोई ध्यान नही देता है। पर यहाँ के तालाब की साफ सफाई हो जाये तो पानी की समस्या दूर हो जायेगी और गांव में कोई भी विकास नही हुआ है तो जिम्मेदार अधिकारी को ध्यान देना चाहिएl प्रधान के पांच साल पूरे हो जाते हैं पर प्रधान इस गांव तक देखने नहीं आते l
हर ग्राम पंचायत में साफ सफाई के लिए हर वर्ष बजट आता है पर बजट कहाँ खर्च हो जाता हैl इस गाँव में कई जाति के लोग रहते हैंl पता नहीं इस तालाब का बजट आया की नहीं l इस तरह के स्थिति पन्द्रह साल से बनी हुई हैl पूर्व प्रधान तो कुछ नही करवा पाये अभी तो नये प्रधान हुये हैं देखते है इस तालाब के लिए ये क्या करते हैं l यदि तालाब की साफ सफाई हो जाये तो जानवरों को पानी पीने के लिए बहुत अच्छा हो जायेl
बजट आने पर होगी सफाई
प्रधान ज्ञान सिंह ने हमें बताया है कि “हमारे ग्राम पंचायत में दो तालाब हैं पर अभी तक न साफ-सफाई और न ही सुन्दरीकरण हुआ हैl बजट के लिए प्रयास करेगेl पूरा प्रयास करेंगे की तालाब में घाट और साफ-सफाई करवाया जायेगाl”
सचिव श्रीकांत का कहना है की अभी प्रधानों का खाता नहीं खुला है l पूरे तालाब की साफ-सफाई सुन्दरी करण के लिए स्टीमेंट बना के भेजा हैl बजट आने पर तालाब का सुंदरीकरण भी होगा और घाट भी बनाये जाएंगे l
इस खबर को सुनीता देवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।