वायरोलॉजिस्ट और फिजिसिस्ट ने वैक्सीन से इस तरह के किसी भी साइड इफेक्ट की संभावना से साफ इनकार किया
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स के शरीर से स्टील के बर्तन और सिक्के चिपकते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज का असर है. दावा है कि वैक्सीन लेने से लोगों के शरीर में मैग्नेटिक पॉवर यानी चुम्बकीय शक्ति आ जाती है.
कई मीडिया हाउसेस ने वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया. हालांकि, जब हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स अरविंद सोनार से संपर्क किया, तो उन्होंने इस दावे से साफ इंकार कर दिया कि वैक्सीन लेने के बाद उनके अंदर मैग्नेिटिक पॉवर आ गई.
वयरोलॉजिस्ट्स और फिजिसिस्ट्स ने भी क्विंट से बातचीत में वैक्सीन लेने के बाद शरीर में मैगनेटिक पॉवर आने की संभावना से इनकार किया.
सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है- नासिक के इस शख्स का दावा है कि कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद इसके शरीर मे मैग्नेटिक पॉवर आ गई है. (हिंदी अनुवाद)
न्यूज़ 18, नवभारत टाइम्स, इंडिया.कॉम और एबीपी मांझा जैसे क्षेत्रीय चैनलों की स्टोरी में कहा गया है – नासिक के शख्स का दावा है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद उसके शरीर मे मैग्नेटिक पॉवर डेवलप (उत्पन्न) हो गई.
वीडियो में दिख रहे शख्स के परिवार ने दावों को फेक बताया
क्विंट ने नासिक के सोनार परिवार से संपर्क किया. परिवार ने वैक्सीन के बाद मैग्नेटिक पॉवर डेवलप होने के दावे को फेक बताया. वायरल वीडियो में दिख रहा अरविंद सोनार के बेटे जयंत सोनार ने कहा
‘’परिवार में किसी और को इस तरह का अनुभव नहीं हो रहा है. मेरे माता-पिता दोनों ने वैक्सीन लिया है, लेकिन, केवल मेरे पिता का शरीर चम्मच और सिक्कों को आकर्षित कर रहा है इसका वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैग्नेटिक पॉवर का असर पूरे शरीर में होना चाहिए. लेकिन चीजें उनके शरीर के सिर्फ ऊपरी हिस्से में ही चिपक रही हैं. इसलिए, इसे वैक्सीन से नहीं जोड़ा जा सकता.”
परिवार ने बताया कि डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अरविंद सोनार की चमड़ी सामान्य लोगों के शरीर से अलग है. इस वजह से ही कुछ ऑब्जेक्ट उनके शरीर मे चिपक रहे हैं. अरविंद सोनार और उनके बेटे ने क्विंट से बातचीत में कहा कि “उन्हें वैक्सीन से किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ, सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचने का यही उपाय है”
कुछ मीडिया हाउसेस ने टीआरपी के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया. कृपया उन रिपोर्ट्स पर भरोसा न करें.
अरविंद सोनार
हमने नासिक म्यूनिसिपल हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. बापूसाहेब नागरगोजे से भी संपर्क किया. डॉ. बापूसाहेब ने इस दावे के वायरल होने के बाद सोनार की जांच की थी
‘’वैक्सीनेशन से ऐसा कुछ नहीं होता है. हम काफी लंबे समय से अन्य बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगा रहे हैं और जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. दुनिया भर में वैक्सीन लगाई जा रही है और हमने सिर्फ नासिक में ही 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी है. वैज्ञानिक आधार पर कहा जाए, तो वैक्सीन की वजह से ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता.’’
डॉ. बापूसाहेब नागरगोजे
डॉ. नागरगोजे ने आगे कहा कि वैज्ञानिक तौर पर बात करें तो वैक्सीन से ऐसा कुछ नहीं होता.
सोनार के सम्बंध में डॉ. नागरगोजे कहते हैं – उनकी जांच हुई है, अब तक कि जांच में यही सामने आया है कि वैक्सीन से कोई कनेक्शन (संबंध) सामने नहीं आया है. सही स्थिति शरीर के पूरे चेकअप के बाद ही सामने आएगी.
हमने वायरोलॉजिस्ट डॉ. जैकब टी जॉन से बात की. उन्होंने कहा कि
वैक्सीन में ऐसा कई इनग्रीडिएंट नहीं इस्तेमाल किया गया, जिससे मानव शरीर चुंबकीय बन जाए.’’ हालांकि, डॉ. जॉन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी के शरीर में चुंबकत्व हो सकता है, लेकिन अगर वायरल वीडियो में दिख रही चीजें सहीं हैं, तो इसकी जांच फिजिसिस्ट से कराई जानी चाहिए.
इम्यूनोलॉजिस्ट और IISER पुणे में सहायक फैकल्टी डॉ. सत्यजीत रथ ने भी डॉ. जॉन से सहमति जताते हुए कहते हैं कि
“नहीं, जहां तक मेरी जानकारी है, किसी भी कोविड-19 (या किसी अन्य) वैक्सीन में ऐसा कोई इनग्रीडिएंट (सामग्री) नहीं है जो ‘मैग्नेटिक‘ होता हो. और न ही मुझे लगता है कि कोई भी वैक्सीन चाहे वो कोविड वैक्सीन हो या फिर कोई और वैक्सीन, किसी में ‘मैग्नेटिक पॉवर‘ विकसित करने की वजह बन सकती हैं.”
हमने होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर अनिकेत सुले से बात की, ताकि ये समझ सकें कि क्या ऐसी घटना संभव है या नहीं.
आपको पता होना चाहिए कि किसी भी तरह का खाना या इंजेक्शन किसी को अचानक से चुंबकीय नहीं बना सकता. इसके अलावा, आपको ये ध्यान भी देना चाहिए कि ये सज्जन स्टील के चम्मचों, बर्तनों और सिक्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्टेनलेस स्टील अपने आप में चुंबकीय नहीं है; आप 1 या 2 के सिक्के के पास चुंबक ले जाकर देख सकते हैं कि ये चुंबक की ओर आकर्षित होता है या नहीं.
अनिकेत सूले
कोविशील्ड (ऐस्ट्राजेनेका) की फैक्ट शीट के मुताबिक, वैक्सीन में किसी भी धातु वाली सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
शरीर पर धातु की चीजें क्यों चिपक जाती हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए अनिकेत सुले ने कहा:
‘’अगर आप कोई स्टेनलेस स्टील से बनी चीज लेकर शरीर पर दबाते हैं, तो ये त्वचा से चिपक जाएगी. ऐसा तब होगा जब आपके शरीर या उस चीज में से किसी एक में नमी होगी. अगर आपको पसीना आ रहा है या आपने बर्तन धोए हैं और वो सूखे नहीं हैं, तो वो आसानी से चिपक जाएंगे.’’
महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शरीर मे स्टील और प्लास्टिक की चीज़ों को चिपकता दिखाया गया था.
हमें ऐसी कोई रिसर्च रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे सोशल मोडिया पर किए जा रहे इस दावे की पुष्टि होती हो.
चुंकबकीय गुण वाले लोगों से जुड़े इस तरह के दावे पहले भी चर्चा में रहे हैं. सर्बिया के एक 7 साल के लड़के ने साल 2011 में मैग्नेटिक पॉवर होने का दावा किया था. 2016 में भी ऐसा ही एक दावा नई दिल्ली के एक शख्स ने किया था, जिसे नेशनल मीडिया ने कवर भी किया था.
यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है।
इस सीरीज से जुड़े अन्य वीडियो और स्टोरी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।