खबर लहरिया जिला अयोध्या: जिला पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा युवा प्रत्याशियों का जीतने का जज़्बा

अयोध्या: जिला पंचायत चुनाव में देखने को मिल रहा युवा प्रत्याशियों का जीतने का जज़्बा

यूपी सरकार ने जल्द से जल्द होने वाले जिला पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है। इस बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में यूथ यानी युवा पीढ़ी को काफी मौका मिला है और सरकार ने इस बार के चुनाव में काफी बदलाव भी किये हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अबकी बार के चुनाव पिछली बार से अलग होंगे।

सर चढ़ कर बोल रहा पंचायती चुनाव का बुखार, देखिए राजनीति, रस, राय में। पंचायत चुनाव 

तो चलिए हम आपको हैं जिला अयोध्या के युवा प्रत्याशी से: तारून तृतीय के हदरगंज से उदित सरार्फ और तारून चतुर्थ से युवा गायक रामस्वरूप फैजाबादी। जहाँ उदित सरार्फ ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है और अब राजनीति में उतर कर जनता की सेवा करना चाहते हैं तो वहीँ गायक रामस्वरूप फैजाबादी अयोध्या के जाने माने गायक हैं और वो भी राजनीति में उतर कर जनता की सेवा करना चाहते हैं। तो चलिए हम इन्हीं से जानते हैं कि आखिर चुनाव लड़ने के पीछे इनका क्या उद्देश्य है और यह किस प्रकार के बदलाव लाना चाहते हैं।