जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर गांव तीरमऊ, यहा के लोगो का कहना है की प्रधान पूरा विकाश का पैसा निकलवा लिए है और विकास कुछ नही करवाया है आर सी सी सड़क सोलर लाइट नाली पुलिया शौचालय विकास का पैसा नही दिया शौचालाय का पैसा एक किस्त छह हजार मिला दूरी किस्त अभी तक नही मिला विकास के लिए बीस हजार रूपिया लिया है| अपने प्रधानी मा कुछ विकाश नही किया है आनलाइन से हम लोग विकाश का पैसा निकला है तो लिखित अपिलीकेशन दिये है पर अभी तक कुछ नही हुआ ब्लाक मे लिखित दिये नाली नही बनी तो घर के भीतर पानी भर जाता है बच्चे गिर जाते है| सोलर लाइट पैसा निकला है| गांव मे एक भी सोलर लाइट लगा है पूरा विकास का घोटाला किए है|
प्रधान राजकुमारी पति विजय सिंह का कहना है की जो भी विकाश का पैसा आया है मै विकास करवाये किसी से आवास का पैसा नही लिए सोलर लाइप कार्ययोजना में डाला है| हमारे यहा 280 शौचालाय बने कुछ अभी बाकी है वे भी बन जायेगा आर सी सी सडक पैसा नही आया लोग झूठा आरोप लगा रहे है| वही सचिव जयप्रकाश भारतीय का कहना है की कुछ कार्ययोजना मे देखते है उनको लगता पैसा निकल गया आनलाइन देखे होगे जो भी विकास का पैसा आता है पूरा विकास होता है|