जिला ललितपुर गाँव छिल्ला के लोग कई सालों से नाली ना बनने की वजह से काफ़ी परेशान है। नाली ना होने की वजह से नहाने,बर्तन और कपड़े का पानी दूसरों के दरवाज़ों पर आ जाता है। जिससे लड़ाई-झगड़ा भी होता है। नाली कम से कम 600 फुट की है। हाइवे की एक तरफ़ नाली है और दूसरी तरफ़ नहीं है। जिसकी वजह से लगभग 50 परिवार परेशान है। कई बार लोगों ने प्रधान,रोज़गार सेवक और सचिव से भी शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बस आश्वासन मिल जाता है। लेकिन कुछ नहीं होता। लोग शिकायत करके थक चुके हैं। बारिश हो या गर्मी, हर समय समस्या रहती है। लोगों की बस यही मांग है कि जल्द से जल्द नाली का निर्माण करवाया जाए।