द कविता शो: एपिसोड 60
16 नवम्बर 2018
जैसा की हम सब जानते हैं कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जिलों के नाम बदल चुके हैं जिसके चलते कई और जिलों का नाम बदलने की भी खबर धीरे-धीरे सामने आ रही है। इस नाम बदलने की प्रक्रिया को लेकर लोग काफी चिंतित हैं जिस कारण वो कई बार ये भी सोचते हैं कि “क्या वो केवल नाम बदलकर ही राजनीति खेलने की सोच रहे हैं”?
इलाहाबाद और फैजाबाद का नाम बदलने के बाद अब प्रदेश की सरकार कानपूर, आजमगढ़ और अलीगढ का नाम भी बदल सकती है। आजमगढ़ का नाम आर्यामगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया है। और साथ ही में मुज़फर्नगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर रखने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा बनाई गई है उसी प्रकार सरकार द्वारा अब भगवान राम की प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
सरकार को नाम बदलने और प्रतिमा बनवाने की बजाये देश की विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा करनी चाहिए। क्योंकि भारत के कई गॉंव ऐसे हैं जिन्हें अब तक पानी और बिजली जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही है। इन सभी विकास कार्यों पर अगर चर्चा की जाएगी तभी देश आगे बढेगा। केवल भाषण, नाम बदलने और प्रतिमा बनवाने से देश की तरक्की नहीं हो पायेगी।