नमस्कार दोस्तों! मैं हूँ कविता बुन्देलखड़ी और आप देख रहे हैं द कविता शो।इस एपिसोड में हम बात करेंगे दीपावली 2025 में जलाए जाने वाले दीयों और स्थानीय कुम्हारों की मेहनत के बारे में।28 लाख दिए सिर्फ अयोध्या में जलेंगे, लेकिन सवाल ये है कि लोकल कुम्हारों से क्यों नहीं बनवाए गए?क्या LED लाइट्स और बाहरी दीयों ने मिट्टी के दीयों की जगह ले ली?इस वीडियो में जानिए सादगी, मिट्टी की खुशबू और लोकल रोजगार की असली कहानी।
ये भी देखें –
गिरते हुए पुल बता रहे विकास की कहानी | द कविता शो | Bihar Bridges
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’