जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा जैतपुर जहां पर हर साल के भांति मकर संक्रांति का मेला चल रहा है| भारत देश अनेक संस्कृति और धर्मों का देश है अगर भारत को उत्सवो और मेलों का देश भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहां पर हर दिन कहीं ना कहीं कोई मेला आया उत्सव जरूर मनाया जाता है. | भारत मेलों का देश है यहां पर हर रोज कहीं ना कहीं मेला लगा ही रहता है. बच्चों को मेले में जाना बहुत अधिक पसंद होता है हर गाँव में कई प्रकार के मेले लगते है ऐसा ही एक मेला ;लगता है जैतपुर में
15 तारीख से लेकर 30 तारीख तक चलने वाला मेला लगा हुआ है यह मेला कई वर्ष पुराना है जो लगता चला आ रहा है|
कहते हैं कि मकर संक्रांति का मेला लगता है और तो हर चीज की सुविधाएं भी हैं पर टॉयलेट जैसे मेला में समस्या नहीं है जो मेला देखने वाले लोग आते हैं और और दूरदराज के दुकानदार भी आते हैं वह सब खुले मैं जाने को मजबूर हो जाते हैं मेला कमेटी भी हर साल मेला लगाती है खासकर महिलाओं के लिए जब बात किया गया कि महिलाओं के लिए क्या क्या व्यवस्था है|मकर सक्रांति के बाद पन्ना जिले में लगता है ये विशाल अजयपाल मेला
साफ शब्दों में उन्होंने बोला है कि ऐसी जानकारी अभी तक हमें नहीं थी अगर आपके द्वारा जानकारी मिली है तो हम इसी साल टॉयलेट जैसे समस्याओं को निदान करेंगे महिलाओं का अर्थ बच्चों का हंसकर सबसे ज्यादा मेला होता है महिलाएं मेला देखने के बहाने घर गिरस्ती का भी सामान खरीद के ले जाते हैं जो अपने घर के काम में आते हैं पुरुष तो मेला देखने आते ही हैं लेकिन उनका घर गृहस्ती के सामान में इंटरेस्ट नहीं रहता है और महिलाओं को जरूरत पड़ती है तो एक मनोरंजन भी होता है मेले में और घर गृहस्ती का सामान भी खरीदारी होती है