Chitrakoot News, Breaking News
जिला चित्रकूट के गढचपा गांव में किसान अपने खेत मे कुकरौहा जंगल मे फसल काट रहा था 21 की शाम मे आचानक चीते ने किसान ऊपर हमला कर दिया काफी घायल हो गया तब चिल्लाया तो दुसरा भाई भाग कर आया और चीते को भाई पर हमला करता देख कुल्हाड़ी से हमला कर दिया चीते पर जिससे की मौत हो गई वन विभाग के वन वन सरक्षण अधिकारी चित्रकूट मंडल बांदा ने के. के सिंह ने बताया की अगर चीते ने हमला किया उन लोगो ने अपने बचाओ के लिए चीता को मार भी दिया था तो हमे सुचना देते उन्होंने सबूत मिटाना चाहा और चीते की खाल गर्दन पंजे सब काट कर छूपा दिया इसलिए उन पर आरोप सिध्द होता है वन सुरक्षा अधिनियम के तहत कोट मे मुकदमा चलेगा और तीन साल की जेल भी होगी