खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: आग लगने से दाने-दाने के लिए मोहताज हुआ परिवार, अभी तक नहीं हुई जाँच

ललितपुर: आग लगने से दाने-दाने के लिए मोहताज हुआ परिवार, अभी तक नहीं हुई जाँच

ग्राम पठा ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव पठार के 30 जनवरी की रात्रि के 10:00 बजे में दुकान में आग लगी हुई थीl जब ग्राम वासियों ने उस परिवार को सूचित किया कि आप की दुकान में आग लग गई हैl तो वह लोग मौके पर आए तो आग से वह दुकान झुलस रही थीl इस जलसे में कोई भी लोग वहां पर और नहीं जा पाए इस वजह से उन लोगों ने पुलिस प्रशासन की मदद मांगीl और पानी की मशीन मंगवाई मशीन द्वारा वह दुकान को बुझाया गयाl इसके अलावा और लोगों ने 31 तारीख को एफ आई आर दर्ज कराई |  कोतवाली महरौनी में जब एफ आई आर दर्ज हुई है तो अभी तक वहां पर कोई जांच के लिए नहीं गया है |

ना कोई पुलिस प्रशासन वहां पर मौके पर गया है और ना नेपाल ना तहसीलदार वहां पर कोई जांच के लिए नहीं गया हैl इसलिए 30 तारीख से आज 3 तारीख हो चुकी है और अभी तक 5 दिन हो गए हैं | और कोई जांच नहीं हुई है | वह परिवार दर-दर भटक रहा है और की कगार पर आ गया हैl उसका कहना है कि हमारे परिवार में हम लोग के 6 लोग हैं | हमारे चार बच्चे और हम मियां बीवी इसी से हम जो हमारी दुकान रखी हुई थीl उसी से अपना दुकान का से गुजारा चला रहे थेl और बच्चों का भरण-पोषण करते थे दुकान मैंने बड़ी मेहनत से बना पाई है क्योंकि हम लोग दिल्ली का काम करने जाया करते थेl तो हम लोगों ने लगातार तीन चार साल पलायन किया है |

इस वजह से दुकान बना पाई थी और इसी से भरण-पोषण करते थे हमारी दुकान में करीबन 4 से 500000 तक की बीच में रखी हुई थीl हमारी दुकान सारे झुलस गई है और कुछ भी नहीं बचा हैl जिसमें बताया जा रहा है कि 45 हजार नगद राशि भी रखी हुई थीl उसी के साथ भी जलकर खाक हो गई है इसी को लेकर के आज तहसील दिवस में लोग ज्ञापन देने के लिए आए थेl जिसमें उन लोगों ने एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया है आश्वासन दिया है कि इसकी जल्दी से जल्दी जांच कराई जाएगी और इस पर कार्रवाई की जाएगी तो ऐसे में देखते हैं कि लोगों को किस तरह की राहत और क्या मदद मिलती है |