वाराणसी जिले के गाँव उदयपुर में लगभग साल भर से सरकारी हैंडपंप बिगड़ा हुआ था, 300 आबादी के लोग इधर उधर पानी के लिए भटक रहे थे। 14 अगस्त को हमने इस समस्या को अपने चैनल पर प्रकाशित किया अब उस गाँव में हैण्डपम्प का नया बोर करवाकर नया हैण्डपम्प लगा दिया गया है जिससे ग्रामीण काफी खुश हैं।
ये भी देखें :
चित्रकूट: खबर का असर, गाँव में बन गया गौशाला, अब किसानों की फसल नहीं होगी बर्बाद
यहां के लोगों का कहना है कि जिस तरह से लगातार पानी को लेकर हम लोग भटक रहे थे और जो हैंडपंप था वह पूरी तरह से बिगड़ा पड़ा था लेकिन खबर चलाने से बहुत प्रभाव पड़ा। यहां पर बोरिंग भी हो गई नया हैंडपंप भी लग गया। अब लोगों के पानी की लिए भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि पहले लोग कई बार शिकायत किए थे लेकिन यहां की जो प्रशासन है गांव के शिकायतों को अनदेखा कर देती है। आपने जो वीडियो बनाई जो अधिकारियों तक पहुंची उससे बहुत प्रभाव पड़ा। यहां तक कि प्रधान हमारे घर आकर के हम लोगों को को भी कहने लगे कि आप लोगों ने एक मीडिया के सामने बोल दिया लेकिन यह बात हमें बुरा नहीं लगी क्योंकि उसी वीडियो के कारण आज हमारे गांव में एक नया हैंडपंप लग चुका है। अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा यह बहुत ही खुशी की बात है।
ये भी देखें :
50 वर्ष बाद मिला आवास तो खिल उठे लोगों के चेहरे, खबर लहरिया की खबर का असर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)