महोबा जैतपुर से गुज़रती हुई सवारियों से भरी बस अचानक खाई में जा गिरी। सभी यात्री सुरक्षित।
आज जैतपुर महोबा से गुज़रने वाली यात्रियों से भरी बस सुबह तकरीबन 4:30 बजे खाई में गिर गयी। जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली से मध्यप्रदेश के छत्तरपुर की तरफ जा रही थी। जब बस महोबा बेलाताल होते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ जा रही थी तो वह श्रीनगर की तरफ मुड़ गयी। जबकि उसे अकौना मोड़ से घूमना था। बस घुमाते समय ही प्राइवेट बस खाई में जा गिरी।
सवारियों को नहीं आयी ज़्यादा चोटें
पूरी घटना अकौना (महोबा) विकासखंड जैतपुर के अजनर थाना क्षेत्र के खैरारी तिराहा की है। पुलिस का कहना है कि क्यूंकि बस की रफ़्तार कम थी। इसलिए बस में बैठी सवारियों को ज़्यादा चोटें नहीं आयीं।
अजनर थाने के हल्का दरोगा हरीशचंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे थे। लेकिन उन्हें वहां बस कंडक्टर और ड्राइवर नहीं मिला। गाड़ी का नंबर MP 35. P 0270 बताया गया। बस में लगभग 37 यात्री सवार थे। पुलिस ने कहा कि यात्रियों को दूसरी बस मंगवाकर उनकी मंज़िल तक पहुँचाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बस में बैठी सवारियों के परिवार वालों से न घबराने की अपील की।
चोरी से जा रही थीं बसें
अकौना गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से मध्यप्रदेश में बसों के प्रवेश पर रोक थी। इसी वजह से बस चोरी के रास्ते से निकल रही थी। लोगों ने यह भी कहा कि इस समय रोड पर कोई रोडवेज बस नहीं चलती। यहां से चोरी-चोरी प्राइवेट बसें ही चल रही हैं। जिसके बारे में स्थानीय पुलिस को भी पता है। हालाँकि, इस समय अजनर पुलिस और जैतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सहित राहत और बचाव टीम जांच में जुटी हुई है।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए श्यामकली द्वारा रिपोर्ट किया गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।