जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकेश चंद्र ने बताया कि इस साल मानसून बहुत पीछे है. इसमें किसानों को सावधानी बरतनी होगी. लोग कृषि विभाग से जानकारी लें और उसी तरह से खेत की बुवाई करें, ताकि उनकी खेती में अच्छी उपज हो. किसान जैसे ही बारिश आती है वैसे बुवाई शुरू कर देते हैं लेकिन किसानों को तरीका पता नहीं होते हैं तो किसान अपनी मिट्टी की चेक कराएं और उसी आधार से अपने खेतों की बुवाई करें. किसान तो उसमें मिट्टी खराब होने के कारण तरह तरह की बाधाएं भी आते हैं इस वजह से किसान की फसल पैदा नहीं अच्छी हो पाती है साथ ही गोबर की खाद और खाद का अपने खेतों में प्रयोग करें जो अच्छी फसल पैदा करने में मददगार होगी. अपने खेतों में एक ही फसल न उगायें. एक साथ 2- 3 तरह के फसल लगायें. किसान जल्दी बाजी ना करें नहीं उसमें किसानों का ही नुकसान हो सकता है