खबर लहरिया जिला 5 अगस्त की घटना का 13 अगस्त को मुक़दमा लिखा गया, इतनी देरी क्यों?

5 अगस्त की घटना का 13 अगस्त को मुक़दमा लिखा गया, इतनी देरी क्यों?

जिला बांदा| पाली अंतर्गत आने वाले एक गांव में 5 अगस्त को एक महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया। उस महिला का आरोप है कि 5 अगस्त से वह बराबर नरैनी कोतवाली के चक्कर लगा रही थी लेकिन उसका मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था। यहां तक कि वह विधायक के पास तक गई लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और पुलिस उससे इस मामले का सबूत मांग रही थी जिससे वह काफी परेशान हुई और इसके बाद वह डीआईजी के यहां गई ।डीआईजी के आदेश के बाद 13 अगस्त को उसका मुकदमा लिखा गया है लेकिन वह भी उसके मन मुताबिक नहीं |

महिला का कहना है कि वह एक मजदूरी करने वाली महिला है। गांव के ही मुस्लिम जाति के अन्य और सुलेमान उसको खेत में पेड़ लगाने के लिए घर लिवाने आए । उसने कहा कि ठीक है वह मजदूरी करने के लिए आएगी और जब वहां खेत गई तो उसके साथ छेड़छाड़ किया। जिससे वह काफी परेशान हो गई साथ ही उसको धमकी भी दिया कि अगर वह इसकी शिकायत कहीं पर करेगी या घर में बताएगी तो और भी आगे उसके साथ इसी तरह के सलूक होंगे । और जान से मारने की धमकी भी दी।

August 5 incident was written on August 13

फिर भी वह महिला पीछे नहीं हटी। महिला का यह भी कहना है कि अभी भी उसको दबाव दिया जा रहा है कि वह समझौता कर ले जो पैसा लेना हो ले ले नहीं तो आगे हम उनको और उनके पति को जान से मार देंगे। लेकिन उसका कहना है कि वह पीछे नहीं हटेगी क्योंकि उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है। उसका कहना है कि अभी तक पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की मुकदमा लिखा हुआ है और वह खुलेआम घूम रहे हैं और उस को धमकी दे रहे हैं ।अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी पुलिस सी होगी और कार्यवाही नहीं होती है तो वह अपने परिवार सहित जान भी दे देगी।