जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कोतवाली कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ गांव सिरमौर में एक किसान के मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, खेत में सिंचाई का पानी ना मिलने की वजह से वह काफी परेशान थे। जब वह खेत में पानी डालने के लिए दूसरी जगह से पानी लेने जा रहे थे तभी अचानक से उनके सीने में दर्द उठा।
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गयी। परिवार वालों का आरोप है कि फसल को पानी ना मिल पाने की वजह से रामसेवक चिंतित रहते थे। सिंचाई के लिए कोई जरिया ना होना उन्हें काफी परेशान करता था। पुलिस के अनुसार, मामले का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन जहां किसानों के लिए सरकार की तरफ से इतनी योजनाएं चलाई जा रही है। वह गाँव के भीतर तक क्यों नहीं पहुँचती? सुविधाओं की कमी से आखिर कितने किसानों की जानें यूहीं जाती रहेंगी?