खबर लहरिया जिला वाराणसी: जान बचाना है तो सौ क्या चार सौ रुपये भी देने पड़ते हैं: गांव के लोग

वाराणसी: जान बचाना है तो सौ क्या चार सौ रुपये भी देने पड़ते हैं: गांव के लोग

जिला वाराणसी ब्लाक चिरईगांव सोनबरसा के गांव के लोगों की मांग है कि उनके गांव में भी आशा बहु की नियुक्ति की जाए। ताकि महिलाओं को सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ हो सके। गांव की आबादी लगभग चार हज़ार लोगों की है और योजनाओं का लाभ उठा ना पाने की वजह से लोग काफ़ी परेशान हैं।

लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार गांव में आशा बहु की नियुक्ति की मांग की, लेकिन अभी तक उनकी मांग को लेकर कोई भी सुनवाई नहीं कि गयी है। गांव के लोगो का कहना है कि उनके आस-पास के गांवो में आशा बहु है और जब किसी को भी कुछ ज़रूरत होता है तो वह उन्हें ही बुलाते हैं। लेकिन उनके यहां तो कोई है ही नहीं।

ये भी पढ़े : वाराणसी: 30 किलोमीटर की दौड़ मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16 साल कि रौशनी ने हासिल किया प्रथम स्थान

यू तो सरकार महिलाओं और लड़कियों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं की बात करती है। लेकिन गांव में आशा बहु ना होने की वजह से गांव के लोगों को किसी भी योजना की जानकारी नहीं मिल पाती। गांव के चिकित्साह अधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह का कहना है कि गांव में काफ़ी पहले आशा बहु की नियक्ति की गयी थी, लेकिन किसी वजह से दोबारा नियुक्ती नहीं हो पायी।

उनका कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से लिखित रूप में आशा बहु की मांग की है। जैसे ही कुछ होगा, गांव में आशा बहु की नियुक्ति कर दी जाएगी।