पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के तहसीलदार उमेश तिवारी को आज 21 जनवरी को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है। लोकायुक्त की टीम द्वारा तहसीलदार को रेस्ट हाउस के कमरा नंबर-3 से पकड़ा गया। 20 जनवरी 2021 को तहसील द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।
लोकायुक्त टीम के डीएसपी राजेश कंडेल का कहना है कि कुलदीप मिश्रा उर्फ अंकित जो की अजयगढ़ का निवासी है। उसके द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। कुलदीप मिश्रा का कहना है कि कई दिनों से तहसीलदार उसे परेशान कर रहा था और उसके घर को तहसीलदार द्वारा बार-बार अवैध बताया जा रहा था। तहसीलदार उससे उसके घर के नामंकन के लिए 1 लाख रुपयों की मांग कर रहा था।
ये भी पढ़ें: ललितपुर-आवास के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
जिसकी वजह से उसने लोकायुक्त में तहसीलदार के खिलाफ़ रिपोर्ट लिखवाई। साथ ही आज तहसील में मौजूद लोगों ने बताया कि बिना पैसे लिए उनका कोई काम नहीं किया जाता। फिलहाल, मामले की कार्यवाही आज से शुरू हो गयी है। सवाल यह रहेगा कि जिले में रिश्वतखोरी को खत्म करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई कड़ा कदम उठाया जाता है या नहीं क्योंकि इससे सबसे ज़्यादा परेशानी आम लोगों को ही हो रही है।
ये भी पढ़ें:महोबा: मुद्रा लोन देने के नाम पर लगा रिश्वत का आरोप