खबर लहरिया क्राइम महोबा: मुद्रा लोन देने के नाम पर लगा रिश्वत का आरोप

महोबा: मुद्रा लोन देने के नाम पर लगा रिश्वत का आरोप

महोबा शहर के काजीपुरा मोहल्ला के कामरुज्जा ने आरोप लगाया की उसने मुद्रा लोन लेने के लिए यूको बैंक में फ़ाइल जमा की थी। 15 % घूस न देने की वजह से बैंक वाले लोन नही दे रहे हैं। जिससे वह 27 मई से तहसील में धरने करने को मजबूर है। इस मामले को लेकर हमने एसडीएम से बात की तो मामला को संज्ञानता को लेते हुए पीड़ित से मुलाकात की, और जूस पिला कर अनशन खत्म करवाया। कामरुज्जाकारी ने बताया कि वह बेरोजगार है, रोजगार के लिए यूको बैंक से वह लोन लेना चाहता था। जिससे रोजगार करके परिवार चला सकू। पहले बैंक की मैनेजर स्टॉप न होने की वजह से इधर उधर घुमाती रही, फिर चुनाव होने की वजह से नही किया। उसके बाद पंद्रह परसेंट कमीशन मांगने लगे। नही दिए तो लोन देने से माना कर रही है। हम गरीब लोग है, अगर रुपये देने लायक होते तो लोन क्यों लेते। जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तो अनशन खत्म नही करेंगे।