खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़-दो महीने से फुंका ट्रांसफार्मर गाँव में छाया अँधेरा

टीकमगढ़-दो महीने से फुंका ट्रांसफार्मर गाँव में छाया अँधेरा

टीकमगढ़-दो महीने से फुंका ट्रांसफार्मर गाँव में छाया अँधेरा

 

जिला टीकमगढ़ ब्लाक जतारागाँव उत्तरी कारी ढोंगा की खबर देखा जा रहा है उत्तरी कारी ढोंगा के लोगों ने बताया है कि हमारे गांव का ट्रांसफार्मर 2 माह से खराब पड़ा है जल गया है तो लाइट नहीं आ रही है

यहां पर इस मोहल्ले में तीन चार सौ घरों का परिवार रहता हम लोग लाइट को लेकर के काफी परेशान चल रहे हैं न आने के कारण कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं सबसे ज्यादा तो प्रभाव बच्चों की पड़ाई पर पड़ रहा क्यों कि पेपर का समय चल रहा है

सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है और परीक्षा का समय चल रहा है बच्चे पड़ाई नहीं कर पा रहे हैं जितना पढ़ते हैं तो दिन में ही पढ़ पाते हैं रात में नहीं पढ़ पाते महिलाओं ने बताया है हम लोग लाइट की की वजह से खाना नहीं बना पाते हैं डिब्बे जलाकर रहते हैं

अधेरे कीड़ा मकोड़े का डर भी बना रहता है

लाइट की बजह से अब गर्मी आ गई है तो मच्छर काटता है और कम से कम इस ट्रांसफार्मर से 200 किसान लाइट लिए थे तो फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं फसलें सूख चुकी हैं लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है

कई बार मैन मैन से भी बोला है कि यहां का ट्रांसफॉर्मर बदलवा दीजिये बिजली विभाग दिगोड़ा अधिकारी अजय प्रजापति पद कनिष्ठ अभियंता इनका कहना है कि वहां पर उपभोक्ताओं की राशि बकाया है जहां पर हमने संपर्क नहीं किया है

और बताया भी है की आप लोग बिल राशि जमा कर दीजिये वहाँ पर 86 लोगों के बिल बकाया हैं लगभग 4लाख के करीब राशि बकाया हैं सिर्फ 2 लोगों के बिल जमा है जैसे ही 10परशेंट बिल राशि जमा कर देगें वैसे ही वहा का ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जायेगा