तबरेज हत्या काण्ड में नया मोड़ : पुलिस ने कहा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट निकली
झारखंड मॉब लिंचिंग: अमेरिकी संस्था ने तबरेज अंसारी की हत्या की निंदा की #USCIRF #JharkhandLynching #MobLynching #TabrezAnsari #ReligiousFreedom #यूएससीआईआरएफ #झारखंड #तबरेजअंसारी #लिंचिंगhttps://t.co/z8GhJL3lWO
— द वायर हिंदी (@thewirehindi) June 27, 2019
पिछले कुछ सालों से मॉब लॉन्चिंग ( भीड़ द्वारा की जाने वाली हत्या ) का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिसमे कई मासूमो की जान गई.झारखंड के सरायकेला में भी भीड़ ने18 जून को 24 वर्षीय तबरेज अंसारी को दो अन्य युवकों के साथ मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में पकड़ा था. फिर उसे घंटो पीटा और जय श्री राम के नारे लगाने के लिए मज़बूर किया गया. इसके चार दिन बाद तबरेज ने 22 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बचपन में ही माता–पिता को खोने के बाद आठ साल पहले तबरेज पुणे चला गया था। अप्रैल महीने में वह शादी के लिए घर लौटा था। 27 मई को तबरेज की शादी 19 वर्षीय शाहिस्ता परवीन से हुई थी। कुछ ही दिनों बाद दोनों पुणे जाने वाले थे। तभी ये घटना हुई.इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में काफ़ी बवाल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
Is the police downplaying their role in the death of #TabrezAnsari? Read to find out. @iyersaishwarya with this exclusive story. https://t.co/unh7GBFzcO
— The Quint (@TheQuint) September 8, 2019
अब इस केस ने एक और नया मोड़ ले लिया है जो कि चर्चा में है. अब उन आरोपियों के खिलाफ हत्या नहीं बल्किगैर इरादन हत्या की धाराएं लगाई गई हैं सरायकेला–खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने कहा ‘मेडिकल रिपोर्ट में तबरेज की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट(इसमें दिल के भीतर विभिन्न हिस्सों के बीच सूचनाओं का आदान–प्रदान गड़बड़ हो जाता है, जिसकी वजह से दिल की धड़कन पर बुरा असर पड़ता है. जिन लोगों को पहले हार्ट अटैक आ चुका है, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने की आंशका ज्यादा रहती है.ये हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक होता है ) बताया गया। इसके लिए जब हमें मेडिकल रिपोर्ट मिली तो हमने दूसरी राय जानने के लिए उच्च स्तर के विशेषज्ञों से कहा. उन्होंने ने भी वही बात कही.
https://twitter.com/Malik64231389/status/1168870690965151745
एसपी कार्तिक के अनुसार ‘ ‘हमने इस मामले में आईपीसी की धारा 304 के तहत दो वजह से चार्जशीट दाखिल की थी.पहला तो अंसारी की मौत घटनास्थल पर नहीं हुई थी… और ग्रामीणों का अंसारी को मारने का कोई इरादा नहीं था। इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई और इसके साथ ही सिर पर लगी चोट उतनी गहरी नहीं थी। इसलिए मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट और सिर पर लगी चोट है।’