कुछ करने का जज़्बा हो तो व्यक्ति क्या नहीं कर सकता। यूपी के चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में रहने वाली वंदना सिंह ने भी अपने जज़्बे और यकीन इरादे से ऐसा ही कुछ काम किया है।लॉकडाउन के दैरान उसके बेटे द्वारा स्विमिंग पूल की इच्छा जतायी गयी। लेकिन लॉकडाउन में कहीं बाहर जाना तो मुश्किल था।
इसलिए वंदना ने खुद ही स्वीमिंग पूल बनाने की ठान ली और उसे पूरा भी किया। वंदना सिंह का अपना बुटीक है और उसके पति चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में नवोदय विद्यालय के अध्यापक हैं। वंदना का कहना है कि वह अपने बच्चे के जन्मदिन के दिन यानी 21 मई 2020 को, उसे स्विमिंग पूल उपहार के रूप में देना चाहती थी।
जिसके लिए वह घर के सभी कामों को पूरा करके स्विमिंग पूल की खुदाई में लग जाती। उसके लिए यह काम अकेले करना आसान नहीं था। ज़मीन बेहद पत्थरीली थी, जिसे खोदने में उसे काफी अड़चने भी आई। लेकिन वह रुकी नहीं। अपने बेटे के जन्मदिन से पहले उसने स्विमिंग पूल बना दिया और अपने बेटे को उसे जन्मदिन के उपहार के रूप में दे दिया।
बच्चा स्विमिंग पूल देखकर काफ़ी खुश हुआ। मानिकपुर जैसे कस्बे में स्विमिंग पूल होना काफ़ी बड़ी बात है। इसलिए भी क्योंकि स्विमिंग पूल महिला द्वारा अकेले ही बनाया गया। यह कुछ ऐसी चीजें है जो कस्बों में बदलाव और नयापन का प्रतीक बनती हैं। जिसकी आज हमारे समाज मे बहुत ज़्यादा ज़रूरत है।