Lalitpur News, Latest News
ललितपुर जिले के बम्हौरी गाँव में फेल है स्वच्छ भारत अभियान. इस गाँव में 1 साल पहले गड्ढे तो खोदे गए लेकिन शौचालय बन नहीं पाया. यहाँ के लोगों का कहना है कि आज भी हम खेतों या सड़कों पर शौच करने जाते हैं.
सबसे बुरा हाल तो महिलाओं और बच्चों का है उन्हें लगभग 1 किलोमीटर दूर जाना होता है. अगर किसी कि तबियत ख़राब हुई या बारिस हो गई तो और मुसीबत है. लोगों के अनुसार प्रधान पैसा मांग रहा है हमने पैसे नहीं दिए इसीलिए हमारा शुचाली नहीं बना.
एडियो पंचायत के अनुसार पैसे ही नहीं थे इस लिए शौचालय नहीं बना है लोग खुद से भी बना कर उसका बिल लगा दे तो लाभार्थी को भुगतान कर दिया जाएगा